अपराध करने वाला भले ही खुद को कितना भी शातिर समझे, लेकिन वारदात के दौरान अपराधियों की तरफ से की गई एक छोटी सी गलती उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देती है. ऐसा ही मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है. जहां अवैध संबंध के चलते कत्ल की एक वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस को एक कुदाल ने कातिल तक पहुंचा दिया.
क्या था पूरा मामला
वारदात 4 नवंबर 2021 की है. कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में विषयहरिया स्कूल के पास एक अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने बरामद की थी. करीब 30 साल की उस महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लिहाजा पुलिस ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप का सहारा लेकर महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की. इस काम में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और महिला की पहचान गुड्डी देवी के रूप में हो गई. वह पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के तरैया गांव की रहने वाली थी.
पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. तफ्तीश में पता चला कि महिला अक्सर कटिहार कोढ़ा बस स्टैंड पर आती थी. इसी दौरान उसके संबंध सुनील सिंह से के साथ हो गए. पहले महीनों तक सब ठीक चलता रहा. लेकिन उन दोनों के अवैध संबंधों में अचानक तल्खी आ गई . सुनील सिंह और गुड्डी देवी आए दिन सार्वजनिक स्थान पर भी लड़ाई करने लगे थे.
इसे भी पढ़ें--- इंटेलिजेंस एजेंसी को मिला इनपुट, आतंकी संगठन IM बना रहा है स्लीपर सेल के नए मॉड्यूल
दरअसल, महिला से अवैध संबंध बनाने के बाद सुनील सिंह के परिवार में खटपट शुरू हो गई थी. जिससे सुनील सिंह परेशान था. एक दिन सुनील सिंह ने अपने दोस्तों अनिल शर्मा और बेचन यादव को घर बुलाया और महिला के हत्या की साजिश रच डाली. उसके बाद उसने गुड्डी देवी को अपने घर बुलाया और वहां तीनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
कुदाल ने खोली कत्ल की कहानी
हत्या करने के बाद तीनों ने गुड्डी देवी की लाश को ठिकाने लगाने की सोची. लाश को गड्ढा खोदकर उसमें दबाने की प्लानिंग की गई. सुनील सिंह अपने गांव सहरिया में पड़ोसी से कुदाल मांगने पहुंचा. पड़ोसी ने सुनील सिंह को कुदाल दे दिया, लेकिन सुनील सिंह ने कई दिन बीत जाने के बाद भी कुदाल नहीं लौटाई. पड़ोसी रोजाना सुनील सिंह से कुदाल का तगादा करने लगा.
ज़रूर पढ़ें--- गाजियाबादः रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने रोका, फिर जिस्म में उतार दी कई गोलियां
कुदाल को लेकर झगड़ा
इसी के चलते परेशान सुनील पड़ोसी से लड़ाई कर बैठा. उधर, पुलिस गुड्डी देवी की हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पा रही थी. पुलिस ने सुनील के गांव में खबरी छोड़ रखे थे. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि सहरिया गांव में दो लोग कुदाल को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और सुनील को हिरासत में ले लिया. फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथी अनिल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर कुदाल से कत्ल की पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई.
डीएसपी कटिहार ओम प्रकाश ने बताया कि कत्ल में सुनील का सहयोग करने वाले बेचन यादव ने खुद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और पूरी कहानी कोर्ट को बता दी है. अब पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.