बिहार के औरंगाबाद से एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. दरअसल, युवक ने अपनी प्रेमिका से फोन पर बातचीत करते-करते उससे मिलने आने का वादा कर दिया. लेकिन जब नशे में धुत प्रेमी रात को अपनी प्रेमिका के घर में दाखिल हुआ, तो प्रेमिका की मां जाग गई और उन्होंने शोर मचा दिया.
प्रेमिका की मां को लगा कि वह एक चोर है. महिला की आवाज सुनते ही परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए. यहां तक कि आस-पड़ोस के लोग भी उनकी आवाज सुनकर वहां आ गए. बस फिर क्या था. सभी लोगों ने पंकज नामक इस शख्स को चोर समझ कर उसकी खूब पिटाई कर डाली. यह मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव का है. जानकारी के अनुसार, प्रेमिका से मिलने से पहले पंकज नामक इस शख्स ने खूब नशा कर लिया. फिर नशे में धुत होकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. उसकी प्रेमिका ने भी उसे भरोसा दिलाया था कि वह घरवालों से छिपकर उससे मिल लेगी. लेकिन दोनों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जैसा वह सोच रहे हैं, वैसा कुछ नहीं होगा. उल्टा प्रेमी को चोर समझकर लोगों ने उसकी खूब पिटाई कर डाली. पिटाई के बाद पंकज के चेहरे और शरीर पर काफी चोट आई है.
पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार
प्रेमिका के घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी कर दी थी. जिसके बाद रिसियप थाना पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.