पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 12वीं की एक छात्रा की घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. छात्रा की 9 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतका का नाम ललिता बर्मन (18 वर्ष) था. मूल रूप से ललिता का परिवार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला है. ललिता की मां की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. उसके पिता रमेश एक फैक्ट्री में काम करते हैं. ललिता मंडावली स्थित एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. 9 मार्च से उसकी परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं.
इन दिनों ललिता अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह उसके पिता रमेश अपने काम पर चले गए थे. वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी घर से बाहर थे. ललिता घर पर अकेली थी. दोपहर करीब तीन बजे ललिता की एक रिश्तेदार जब घर पहुंची तो उन्होंने ललिता की लाश को बिस्तर पर पड़े हुए देखा.
चीख-पुकार से आसपास के लोग वहां जमा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. क्राइम और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस आशंका जता रही है कि हत्यारा ललिता का जानकार ही रहा होगा. पुलिस छात्रा के संपर्क में रहे सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.