राजस्थान के बाड़मेर जिले से सोमवार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए डाक विभाग के दो कर्मचारियों से अब जयपुर में पूछताछ की जाएगी. स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को जयपुर लेकर जा रही है.
बाड़मेर के बालोतरा कस्बे में गिरफ्तार किए गए डाक विभाग के दो कर्मचारियों से बीती रात से स्पेशल ब्रांच की टीम ने कई घंटे पूछताछ की. इसके बाद उनकी निशानदेही पर उनके घरों और ऑफिस में छापे मार कर कम्प्यूटर, मोबाइल समेत कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए.
दोनों डाक कर्मचारियों ने पूछताछ में क्या बताया अभी तक इस बात खुलासा विशेष पुलिस शाखा ने नहीं किया है. लेकिन अब दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस की विशेष टीम जयपुर जा रही है. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
बताते चलें कि सोमवार को बाड़मेर से पोस्ट ऑफिस के दो कर्मचारियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों भारतीय सेना के मूवमेंट से संबंधित सूचनाएं महज कुछ हजार रुपयों की खातिर आईएसआई को लीक किया करते थे.
जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरों की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक, ये कर्मचारी पोस्ट ऑफिस में भारतीय सेना से संबंधित आने वाले पोस्ट की सूचनाएं लीक करते थे.
गौरतलब है कि आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में अभी तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें भारतीय सेना के कई जवान भी शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में पोकरन में ही जासूसी के आरोप में एक पटवारी गोरधन सिंह राठौड़ को गिरफ्तार गया था.
सेना में नौकरी कर चुका ये पटवारी सेना के युद्धाभ्यास सहित कई तरह की गोपनीय सामरिक सूचनाएं आईएसआई को भिजवाता था. वह करीब दो साल से आईएसआई के संपर्क में था. रिटायरमेंट के बाद वह राजस्थान के खेतोलाई गांव में पटवारी बन गया था.
उसी समय पोकरन में एक और जासूस को गिरफ्तार किया गया, जो बीएसएफ के फायरिंग रेंज के महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो खींच रहा था. उसके पास से फायरिंग रेंज की कई संवेदशील तस्वीरें बरामद हुई थीं.