दिल्ली में मंगलवार सुबह क्रैश हुए बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स द्वारका से बरामद कर लिया गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से अब प्लेन क्रैश की सटीक वजह का पता चल सकेगा. इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा द्वारका सेक्टर-8 के पास शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ था. यहां प्लेन एक मकान से टकरा गया था. इस हादसे के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बीएसएफ डीजी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था.
दिल्ली से रांची जा रहा था विमान
बीएसएफ का 10 सीटर सुपरकिंग प्लेन दिल्ली से रांची जा रहा था. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही इसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया. इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया. इसमें बीएसएफ के इंजीनियर और तीन अफसरों सहित 10 लोग सवार थे.
21 साल पुराना था सुपरकिंग प्लेन
डीजीसीए के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ सुपरकिंग प्लेन 1994 में बना था. इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 अगस्त, 1995 है. नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डीजीसीए ने भी अलग जांच के आदेश दिए हैं.
इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी इजाजत
सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस होने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. इजाजत मिलने के बाद पायलट ने तालाब में क्रैश लैंडिंग की कोशिश कराई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हालांकि, प्लेन का एक हिस्सा तालाब में गिरा मिला था.