scorecardresearch
 
Advertisement

बोरियों और पेटियों में ले जा रहे शराब, पूछने पर जवाब- Lockdown नहीं, थोड़ी-थोड़ी पीने के लिए

बोरियों और पेटियों में ले जा रहे शराब, पूछने पर जवाब- Lockdown नहीं, थोड़ी-थोड़ी पीने के लिए

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही शराब के ठेके पर भीड़ उमड़ पड़ी है. भारी तादाद में लोग शराब के ठेके पर पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि शराब की दुकानों के सामने लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए नजर आए. शराब खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शराब ठेके पर पहुंचे हैं, लेकिन भीड़ नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि वह घबराहट में शराब खरीद रहे हैं क्योंकि अगर लॉकडाउन और आगे बढ़ा तो उन्हें शराब की किल्लत का सामना करना पड़ेगा. देखें शराब खरीदने पहुंचे लोग क्या बोले.

The Covid-19 norms went for a toss in pandemic-stricken Delhi minutes after the government announced a week-long lockdown. Haunted by the memories of the 2020 lockdown, people rushed to stock up on liquor. As soon as the order was announced, long queues were spotted outside liquor stores in several parts of Delhi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement