ये हादसा तेलंगाना के निर्मल नाम के स्थान के पास सुबह 3.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ है. जहां हादसा हुआ है वो जगह तेलंगाना और महाराष्ट्र का बॉर्डर है.
ट्रक ड्राइवर को आई नींद
इस ट्रक में 70 से 75 मजदूर थे. ये मजदूर गोरखपुर आ रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर को ट्रक चलाने के दौरान ही नींद की झपकी आ गई और ट्रक पलट गया. इस हादसे में 20 मजदूरों को चोट लगी है, इनमें से 9 की हालत गंभीर है.
हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना के राज्य मंत्री आई के रेड्डी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- औरैया हादसा: चाय पीने के लिए ढाबे पर रुके थे मजदूर, पीछे से आ गई मौत
मजदूरों को भेजने का इंतजाम
तेलंगाना सरकार ने अब सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह राज्य तक भेजने का प्रबंध किया है जो हादसे में घायल नहीं हुए हैं. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है, इसके साथ ही लॉकडाउन 4 की भी घोषणा होने वाली है. लिहाजा तेलंगाना में फंसे मजदूर परेशान हैं और जल्द से जल्द अपने घर वापस लौटना चाहते हैं.
औरेैया में 24 मजदूरों की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भी सुबह 3 से 3.30 के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में 24 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस ट्रक में सवार मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे. यहां 15 से 20 मजदूर घायल भी हुए हैं.