scorecardresearch
 

पंजाबः सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घायल ASI से की बात, निहंग ने काटा था हाथ

पंजाब के पटियाला में रविवार को बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया था.

Advertisement
X
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एएसआई का हाल चाला जाना (फाइल फोटो-आजतक)
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एएसआई का हाल चाला जाना (फाइल फोटो-आजतक)

  • रविवार को निहंगों ने पुलिस वालों पर किया था हमला
  • सीएम ने एएसआई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

पंजाब के पटियाला में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ निहंगों ने हमला कर एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एएसआई हरजीत सिंह से सोमवार को वीडियो कॉल करके हाल चाल लिया और कहा कि आप बहादुर हो. सीएम ने एएसआई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

बता दें कि रविवार को पटियाला में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ निहंगों ने हमला कर हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. हालांकि अच्छी खबर ये रही कि करीब साढ़े सात घंटे के मैराथन ऑपरेशन के बाद एएसआई का हाथ जोड़ने में डॉक्टर कामयाब हो गए.

इस मामले में अब तक 11 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को कहा कि पटियाला में पुलिस टीम पर किए गए हमले के मामले का ट्रायल अगले 10 दिन में निपटा दिया जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या था मामला

पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया था. इस हमले में उन्होंने पुलिसवालों को जख्मी कर दिया और एएसआई हरजीत सिंह का हाथ ही काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे.

Advertisement
Advertisement