पंजाब के पटियाला में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ निहंगों ने हमला कर एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एएसआई हरजीत सिंह से सोमवार को वीडियो कॉल करके हाल चाल लिया और कहा कि आप बहादुर हो. सीएम ने एएसआई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Spoke to ASI Harjeet Singh, who is recovering after his operation, to enquire about his health. The composure & bravery with which he spoke today is truly worthy of admiration. Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/dVYk01S5Gk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 13, 2020
बता दें कि रविवार को पटियाला में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ निहंगों ने हमला कर हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. हालांकि अच्छी खबर ये रही कि करीब साढ़े सात घंटे के मैराथन ऑपरेशन के बाद एएसआई का हाथ जोड़ने में डॉक्टर कामयाब हो गए.
इस मामले में अब तक 11 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को कहा कि पटियाला में पुलिस टीम पर किए गए हमले के मामले का ट्रायल अगले 10 दिन में निपटा दिया जाएगा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
क्या था मामला
पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया था. इस हमले में उन्होंने पुलिसवालों को जख्मी कर दिया और एएसआई हरजीत सिंह का हाथ ही काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद निहंग सिख गुरुद्वारे में छिप गए थे.