scorecardresearch
 

PM की अपील पर चिदंबरम बोले- दीया तो जलाएंगे, लेकिन अभी गरीबों के लिए राहत पैकेज की जरूरत

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीया जलाने वाली अपील पर सवाल खड़े किए हैं. चिदंबरम ने कहा कि इस वक्त देश के गरीब लोगों के लिए आर्थिक राहत के ऐलान की जरूरत है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम

  • पीएम मोदी की अपील पर राजनीतिक प्रतिक्रिया
  • पी. चिदंबरम और शशि थरूर ने उठाए सवाल
  • गरीबों के लिए राहत पैकेज की जरूरत: चिदंबरम

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे रविवार की रात को नौ बजे दीया जलाएं. अब पीएम की इस अपील पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि हम दीया जलाएंगे, लेकिन जवाब में अर्थशास्त्रियों की बात भी सुनें.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम आपकी बात सुनेंगे और पांच अप्रैल को दीया जलाएंगे. लेकिन इसके बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें. हमें उम्मीद थी कि आप आज गरीबों के लिए एक पैकेज का ऐलान करते, जिन्हें निर्मला सीतारमण अपने भाषण में भूल गई थीं.

Advertisement

पी. चिदंबरम ने लिखा कि काम करने वाला हर व्यक्ति, चाहे बिजनेस क्षेत्र से हो या फिर दिहाड़ी मजदूर उसे मदद की जरूरत है और आर्थिक शक्ति को रि-स्टार्ट करने की जरूरत है. संकेत दिखाना जरूरी है, लेकिन सख्त फैसले लेना भी जरूरी है.

अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी खड़े किए सवाल

पी. चिदंबरम के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आज फिर प्रधान शोमैन को सुना. लोगों के दुख, आर्थिक चोट के बारे में कुछ नहीं कहा गया. भविष्य को लेकर क्या प्लान है और लॉकडाउन के बाद क्या होगा, इसपर कुछ नहीं कहा गया. सिर्फ एक फीलगुड मोमेंट तैयार किया गया.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी इसपर सवाल खड़े किए और अपने ट्वीट में लिखा, 'इन मसलों पर सरकार के कदम सुनने को नहीं मिले, वायरस को रोकना-टेस्टिंग किट्स-गरीबों को खाना पहुंचा-मजदूरों को आर्थिक मदद करना'. दीया किसी मकसद से जलाएं, अंधविश्वास के लिए नहीं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि बीते दिनों भारत सरकार की ओर से कोरोना संकट के बीच एक लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया गया था. जिसमें 80 करोड़ नागरिकों को गेंहू-चावल, 20 करोड़ से अधिक महिला जनधन बैंक खाता धारकों को आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अपने एक वीडियो संदेश में देशवासियों से दीया जलाने की अपील की है. पीएम ने कहा कि इस रविवार यानी 5 अप्रैल की रात को नौ बजे, आप नौ मिनट तक दीया या फिर मोबाइल का फ्लैश जलाएं. पीएम मोदी बोले कि इस एकता के जरिए हम कोरोना के अंधकार को मिटाएंगे.

इसे पढ़ें: PM मोदी बोले- रविवार की रात देशवासी देंगे संदेश 'हम अकेले नहीं हैं'

Advertisement
Advertisement