scorecardresearch
 

मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत, 57 साल के ASI ने तोड़ा दम

मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय एएसआई मधुकर माने की मौत हो गई. मधुकर को अधिक उम्र और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 15 दिन की छुट्टी पर भेजा गया था. इस दौरान उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस में कोरोना के मामले (Photo- PTI)
मुंबई पुलिस में कोरोना के मामले (Photo- PTI)

  • कोरोना के खतरे के कारण छुट्टी पर गए ASI मधुकर माने की मौत
  • मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी, माने के निधन पर जताया दुख

कोरोना वायरस से लड़ाई में डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी अहम भूमिका में हैं. ऐसे में डॉक्टर और पुलिस के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय एएसआई मधुकर माने की मौत हो गई. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने दी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मधुकर माने के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक उम्र और संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें 15 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया था. मुंबई पुलिस ने मधुकर माने के निधन पर खेद व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं मधुकर माने की मौत कोरोना से हुई है, इसकी पुष्टि अभी मुंबई पुलिस ने नहीं की है. हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए मधुकर को छुट्टी दी गई थी.

मुंबई पुलिस विभाग में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण 9 मौतें हो चुकी है. उनमें अब तक महाराष्ट्र के मुंबई में 6, पुणे, सोलापुर और नासिक से एक-एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. वहीं, मुंबई पुलिस विभाग में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 1,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1,068 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,576 नए केस सामने आए. राज्य में 49 लोगों की बीते 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 933 नए केस सामने आए. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजधानी मुंबई में कोरोना से अब तक 655 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले मुंबई में कोरोना के 17 हजार 671 मामले हैं.

देश भर में कोरोना के अब तक 81,970 मामले

वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ती जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्से से आए कोरोना के अब तक 81,970 मामले हैं. इनमें से 27,920 मरीज ठीक हो चुके हैं, तो वहीं 2,649 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. ऐसे में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 51,401 है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement