मध्य प्रदेश के भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने कॉल डिटेल के जरिए पड़ताल शुरू कर दी है. पॉजिटिव आए लोगों की कॉल डिटेल के जरिए उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि ये पता चल सके कि वो क्वारनटीन हुए हैं या नहीं?
इंदौर के बाद भोपाल में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 196 तक पहुंच गया है. बढ़ते आंकड़ों से परेशान जिला प्रशासन ने अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट हिस्ट्री तलाशने का तरीका निकाला है. भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि वो कहां-कहां गए और किस-किस के संपर्क में आए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आजतक से बात करते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने बताया, 'कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों की कॉल डिटेल से इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि अपनी कांटैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जो जानकारियां उन्होंने दी हैं वह सही है या नहीं.
वहीं प्रशासन को कॉल डिटेल के जरिए यह पता करने में भी आसानी रहेगी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोग क्वारनटीन हुए हैं या नहीं'? कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत की जा चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड अमूमन किसी अपराध की तफ्तीश के दौरान पुलिस के लिए एक अहम सबूत के तौर पर काम आता है, लेकिन जिस तरह भोपाल में कोरोना एक बड़ी विपदा के तौर पर फैल चुका है ऐसे में प्रशासन अब पुलिस की ही तर्ज पर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तफ्तीश में जुट गया है. उम्मीद यही है कि इससे कोरोना की चेन को ब्रेक करने में काफी मदद मिलेगी.
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 842 हो गई है. इनमें से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें