scorecardresearch
 

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती, कई किमी. लंबा जाम, पास वालों को एंट्री

दिल्ली के सभी बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है. जिसकी वजह से अब लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. मंगलवार को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया.

Advertisement
X
दिल्ली बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
दिल्ली बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

  • दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील
  • गाजीपुर बॉर्डर पर सख्ती के बाद लगा जाम

कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. इसकी वजह से अब लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार दोपहर को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

सुबह यहां दिल्ली पुलिस की ओर से कोई खास सख्ती नहीं बरती जा रही थी, लेकिन अब दोपहर से यहां पर पास की चेकिंग शुरू हो गई है. जिसकी वजह से लंबा जाम लगा है.

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सभी बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब सिर्फ दिल्ली में उन्हीं को प्रवेश मिल रहा है, जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास है. यानी जो लोग जरूरी क्षेत्र में काम करते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि, मंगलवार सुबह बॉर्डर के कुछ इलाकों में सख्ती नहीं दिखाई दी थी, क्योंकि पुलिसवालों का कहना था कि अभी उनके पास कोई ऐसा ऑर्डर नहीं आया है. लेकिन अब दोपहर को ये सख्ती बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने यहां बॉर्डर सील कर दिया है और दिल्ली को लखनऊ से जोड़ने वाले हाइवे पर भारी जाम लग गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि इस रूट से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और गाजियाबाद से लोग आते हैं ऐसे में यहां काफी ज्यादा संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है. हालांकि, सिर्फ पास वालों को एंट्री मिल रही है लेकिन उसमें भी काफी परेशानी आ रही है.

आपको बता दें कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पहले ही बंद था, यहां नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से किसी को एंट्री नहीं दी थी. इसके अलावा गाजियाबाद की ओर से भी सख्ती बरती जा रही थी. लेकिन सोमवार को दिल्ली के सीएम ने सभी बॉर्डर को सील करने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement