दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोरोना को लेकर आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर को होने वाली बैठक में किसी बड़े प्रतिबंध पर मोहर लगने की उम्मीद ना के बराबर है.
मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली में 8 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई थी. आमतौर पर 5% से ऊपर पॉजिटिविटी रेट रहने पर कई तरीके के प्रतिबंध लगाए जाते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में मृत्यु दर और हॉस्पिटलाइजेशन की संख्या काफी कम है तो क्या बड़े पैमाने पर कोरोना के मद्देनजर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए, यह सवाल भी डीडीएमए की बैठक में उठ सकता है.
Corona: नोएडा-गाजियाबाद-लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य, UP सरकार का आदेश
इन तीन मुद्दों पर हो सकती है बात
मास्क पहनने की अनिवार्यता : दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस पर मुहर लगनी लगभग तय है. DDMA की पिछली बैठक के बाद दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य हो ऐसी बाध्यता खत्म कर दी गई थी, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और बढ़ते पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए, इस पर लगभग आम राय बन चुकी है.
मास्क न पहनने पर जुर्माना : पिछले दिनों मास्क जब अनिवार्य था तब मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि ₹2000 से घटाकर ₹500 कर दी गई थी. अब डीडीएमए को अपनी बैठक में यह फैसला करना है कि अगर मास्क पहनना अनिवार्य कराया जाता है तो फिर जुर्माने की राशि कितनी तय की जाएगी. लगभग तय माना जा रहा है कि जुर्माने को लगाने पर आम सहमति बन जाएगी.
ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने पर : कई स्कूलों से छात्रों और यहां तक कि शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने यह साफ किया है कि ऐसे मामलों के आने के बावजूद वह स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के पक्ष में नहीं है. यहां तक कि जिस स्कूल में ऐसे मामले आते हैं, वहां भी आंशिक तौर पर ही क्लासेज बंद की जाए. हालांकि विशेषज्ञों से राय ली जाएगी कि ऐसे हालात में जब छात्रों का एक बड़ा वर्ग वैक्सिनेटेड नहीं है तो क्या कदम उठाने चाहिए. बैठक में इस बात पर विचार हो कि अगर कोई स्कूल ऑनलाइन क्लास करवाना चाहता है तो क्या उसे यह छूट दी जा सकती है या नहीं.
दिल्ली में कोरोना को लेकर अभी कोई बैन नहीं
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)को आखिरी बैठक 31 मार्च को हुई थी. बैठक में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना न लगाने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा कोरोना को लेकर अभी कोई रोक नहीं है. स्कूल से लेकर बाजार तक खुले हुए हैं. हालांकि DDMA के सूत्रों के मुताबिक उस समय भी यह स्पष्ट किया गया था कि जुर्माना वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क का इस्तेमाल बंद कर दें, कोरोना के उचित व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए.