scorecardresearch
 

US में सबसे खौफनाक हुआ कोरोना, चीन से ज्यादा मौत, सबसे ज्यादा केस भी

कोरोना से यूएस में मरने वालों का आंकड़ा 3415 पहुंच गया है, जबकि चीन में 3,309 लोग COVID-19 से मरे हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में ही 175067 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

  • इटली में मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंचा
  • अमेरिका में 175067 लोग हैं कोरोना से संक्रमित

कोरोना के कहर से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. सुपर पावर अमेरिका भी इसकी चपेट में है. कोरोना से अमेरिका में चीन से ज्यादा मौतें हो गई हैं. मंगलवार को यूएस में मरने वालों का आंकड़ा 3415 पहुंच गया, जबकि चीन में 3,309 लोग COVID-19 से मरे हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में ही 175067 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बता दें कि चीन के वुहान से दिसंबर में ये महामारी फैलनी शुरू हुई थी, जिसकी चपेट में आज करीब 186 देश हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इटली में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां मरने वालों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को 24 घंटे में इटली में 837 लोगों की मौत हुई, जबकि यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 105792 है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ब्रिटेन में एक दिन में 381 लोगों की मौत

कोरोना से इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा लोग मरे हैं. यहां कोरोना संक्रमित मामले करीब 94417 और चीन में 82278 हैं. वहीं, ब्रिटेन की बात करें तो एक दिन में 381 लोगों की कोरोना के कारण जान गई. ब्रिटेन में एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है. अब तक यहां 1789 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

बता दें कि दुनियाभर में करीब 828061 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 41261 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 1611 मामले सामने आए हैं, जिसमें 47 लोगों की जान गई है.

Advertisement
Advertisement