scorecardresearch
 

कोरोना: मुंबई में लाश दफनाने वालों के लिए NGO ने बनाई PPE किट

NGO ये किट कब्रिस्तान के ट्रस्टियों को मुफ्त में दे रहा है, जिससे कि लोगों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जाहिर है भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5000 के पार चली गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
कब्रिस्तान के कर्मचारियों को PPE किट करेंगे दान
कब्रिस्तान के कर्मचारियों को PPE किट करेंगे दान

  • कब्रिस्तान के कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट
  • ट्रस्टियों को मुफ्त में मिलेगा ये किट

मुंबई की एक NGO (गैर सरकारी संस्थान) ने एक PPE किट तैयार की है. ये किट उन लोगों के लिए लाभकारी है जो कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों को दफनाने जाते हैं. NGO ने इस तरह के लोगों की मदद के लिए ये विशेष किट तैयार की है. दो कब्र खोदने वाले और चार कंधा देने वाले यानी कि कुल छह लोगों के लिए 6PPE किट का एक सेट तैयार किया गया है.

NGO ये किट कब्रिस्तान के ट्रस्टियों को मुफ्त में दे रहा है, जिससे कि लोगों में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जाहिर है भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5000 के पार चली गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस की वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के बावजूद पिछले नौ दिनों में जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, निश्चय ही वो चौंकाने वाला है. कई बार समाज में कोरोना वायरस के फैलने की वजह भयंकर लापरवाही देखी जा रही है, ऐसे में लोगों को जल्द से जल्द जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि यह एक दूसरे से फैलने वाला रोग है.

यह बीमारी कितनी खतरनाक है इस बारे में ऐसे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित रोगी मर जाता है. उसके बाद भी मृत शरीर के संपर्क में आने वाला व्यक्ति, इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है.

ऐसे में लोगों के लिए यह समझना जरूरी है कि भावुकतावश भी एक पल के लिए लापरवाह नहीं हो सकते. क्योंकि ऐसा करने पर वो अपने अलावा आसपास के अन्य कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुस संख्या 11,000 के पार पहुंच गई है. जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. वहीं मुंबई में कोरोना के 214 एपीसेंटर को सील कर दिया गया है.

Advertisement

बीते 24 घंटे में 72 नए केस आने से मरीजों की संख्या सात सौ के पार हो चुकी है. इसके अलावा मुंबई में सरकार ने बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है.

Advertisement
Advertisement