कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के दस से अधिक राज्यों में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, इसके बावजूद लोग लगातार घरों से बाहर निकल कर रहे हैं. अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती जताई है. पीएम ने लिखा है कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, सरकारें कानून का पालन करवाएं. इसके कर्नाटक सरकार सख्त हो गई है.
बेंगलुरु सिटी के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा है कि सार्वजनिक हित को देखते हुए घर में क्वारीनटीन पांच हजार लोगों के हाथ पर मुहर लगाई गई है. मुझे कई फोन आए हैं कि क्वारीनटीन में रखे गए कई लोगों बीएमटीसी की बसों में घुम रहे हैं और रेस्तरां में बैठे हुए हैं. प्लीज 100 पर फोन कीजिए. इन्हें तुरंत उठाया जाएगा, गिरफ्तार किया जाएगा और सरकार क्वारनटीन में भेजा जाएगा.5000Home quarantine stamping was carried to ensure they remain home in public interest.I have received calls some of those stamped are moving in BMTC buses and sitting in restaurants. Please call 100,these people will be picked up, arrested and sent to Government Quarantine.
— Bhaskar Rao IPS (@deepolice12) March 23, 2020
BBMP, Health Department and Bangalore City Police enforcing Home Quarantine... pic.twitter.com/Yt6SEGFD5t
— Bhaskar Rao IPS (@deepolice12) March 22, 2020
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस ऐसे घुसता है आपके शरीर में, आसानी से समझिए इन 12 तस्वीरों में
बहरहाल, केंद्र सरकार की तरफ से अब एक निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत अगर कोई लॉकडाउन का पालन नहीं करता है तो उसपर कानूनी एक्शन लिया जा सकता है.
कोरोना का खौफ: प्लेन में पैसेंजर के छींकते ही पायलट खिड़की से कूदा
लॉकडाउन की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.
कर्नाटक में हुई थी कोरोना से पहली मौत
बता दें कि कोरोना वायरस से देश में अब तक 8 लोगों की जान चुकी है. चौथी मौत पंजाब में हुई थी जबकि कोरोना संक्रमण से मौत की पहली खबर कर्नाटक से आई थी. कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी.