scorecardresearch
 

अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 1,500 से ज्यादा मौत, अकेले न्यूयॉर्क में कुल 10,058 मारे गए

कोरोना वायरस से अब तक 185 देशों में 1,918,855 पीड़ित हो चुके हैं जिसमें 119,588 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 19 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों में अकेले अमेरिका में 581,679 लोग संक्रमित हैं. कल तक यह आंकड़ा 556,044 था. यानी एक दिन में अमेरिका में 25,635 नए केस सामने आए.

Advertisement
X
कोरोना वायरस से अमेरिका में मौत का आंकड़ा 23 हजार को भी पार कर गया (फाइल-AP)
कोरोना वायरस से अमेरिका में मौत का आंकड़ा 23 हजार को भी पार कर गया (फाइल-AP)

  • अमेरिका में मौत का आंकड़ा 23 हजार के पार
  • दुनियाभर में कोरोना से अब तक 119,588 मौतें
  • एक दिन में अमेरिका में 25,635 नए केस आए
अमेरिका में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है और वहां इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार दूसरे दिन पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत इस देश में हो गई. अमेरिका में कुल मरने वालों का आंकड़ा 23 हजार को भी पार कर गया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक 23,604 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार तक यहां पर 22,073 लोगों की मौत हुई थी.

अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत अकेले न्यूयॉर्क में हुई जहां अब तक 10,058 लोग अब तक मर चुके हैं. न्यू जर्सी में 2,443 की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क के न्यूयॉर्क सिटी में ही अकेले अब तक 7,349 लोग मर चुके हैं. सोमवार तक यहां पर 6,898 लोग मरे थे और 24 घंटे में 451 लोगों की मौत अकेले इस शहर में हुई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अमेरिका दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां महज एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई. तीन दिन पहले अमेरिका में 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई थी.

19 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 185 देशों में 1,918,855 लोग इस वायरस से पीड़ित हो चुके हैं जिसमें 119,588 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 19 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों में अकेले अमेरिका में 581,679 लोग संक्रमित है. कल तक यह आंकड़ा 556,044 था. यानी एक दिन में अमेरिका में 25,635 नए केस सामने आए.

कोरोना से मरने वालों की संख्या दुनियाभर में 119,588 हो गई है. सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई. इसके बाद इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई जहां इस खतरनाक वायरस से 20,465 लोगों की जान जा चुकी है. तीसरे नंबर पर स्पेन है जहां अब तक 17,756 लोगों की मौत हो चुकी है.

फ्रांस में 15 हजार के करीब मौत

मौत के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है. अब तक यहां 14,967 लोग मर चुके हैं. इंग्लैंड पांचवें पायदान पर है जहां 11,329 लोग अब तक मर चुके हैं.

Advertisement

अमेरिका का न्यू यॉर्क शहर इस मामले में पांचवें नंबर पर है जहां अब तक 7,349 लोगों की मौत हो चुकी है. छठे स्थान पर ईरान है जहां अब तक 4,585 मौत दर्ज की जा चुकी है. सातवें पायदान पर बेल्जियम है जहां 3,903 लोग मारे जा चुके हैं. चीन में अब तक 3,221 लोगों (हुबेई) की अब तक मौत हुई है. वह आठवें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें--- कोरोना पर अफवाहों का बाजार गर्म, सरकार-पुलिस ने कहा- ध्यान न दें

नौंवे नंबर पर जर्मनी है जहां 3,194 लोगों की मौत हो चुकी है. दसवें नंबर पर नीदरलैंड है जहां 2,823 मौत हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement