scorecardresearch
 

PM की अपील के बाद वाराणसी के गरीबों में बांटा गया 'मोदी गमछा'

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वाराणसी के केसरवानी समाज ने 'मोदी गमछा' का वितरण किया. यह गमछा चौक, चौराहों या फिर गलियों में बेघरों और जरूरतमंदों को बांटा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का भी ख्याल रखा गया.

Advertisement
X
गरीबों में मोदी गमछा बांटता काशी का केसरवानी समाज
गरीबों में मोदी गमछा बांटता काशी का केसरवानी समाज

  • PM मोदी ने की थी गमछे के इस्तेमाल की अपील
  • काशी में केसरवानी वैश्य युवक सभा ने बांटा गमछा

कोरोना वायरस से जंग में गमछे से खुद का बचाव करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता ने आत्मसात कर लिया है. यही वजह है कि काशीवासियों ने स्पेशल मोदी गमछा तैयार कराकर गरीब जरूरतमंदों में वितरित किया. बीते दिनों खुद पीएम मोदी भी गमछा पहने नजर आए थे.

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वाराणसी के केसरवानी समाज ने 'मोदी गमछा' का वितरण किया. यह गमछा चौक, चौराहों या फिर गलियों में बेघरों और जरूरतमंदों को बांटा गया. इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. उन मजदूरों को भी मोदी गमछा दिया गया, जो लॉक डाउन के पहले दिन से ही भूखों के लिए खाना बनाने में जुटे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य युवक सभा के अध्यक्ष ने 'मोदी गमछा' का वितरण करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अपील पर वे गमछे का वितरण कर रहें हैं, जिसपर कमल का फूल और मोदी गमछा लिखा हुआ हैं. यह गमछा न केवल मुंह, बल्कि तन को भी ढकता है और गर्मी से भी लोगों को बचाएगा, इसलिए गमछा कई काम में आता है.

modi-gamchha_041320102334.jpg

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बीजेपी जिला अध्यक्ष से कोरोना को लेकर फोन पर हुई वार्ता के दौरान मास्क के बजाए गमछा पहनने की अपील की थी. तभी से वाराणसी में गमछे को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है और अब तो जरूरतमंदों में तो मोदी गमछा के वितरण का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बीजेपी जिला अध्यक्ष से कहा था कि ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप लोग अपने गमछा से ही मुंह बांधकर निकलिए. मास्क पहनना ही जरूरी नहीं है. बिना वजह खर्च के चक्कर में न पड़ें. पीएम की सलाह के बाद वाराणसी में गरीबों के बीच गमछा बांटने के अभियान की शुरुआत हो गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement