scorecardresearch
 

चीन में कल राष्ट्रीय शोक, डॉक्टर ली वेनलियांग समेत 14 कोरोना शहीदों को याद करेगा

चीन में कोरोना शहीदों में शामिल किए गए 34 साल के डॉक्टर ली वेनलियानग जो एक नेत्र रोग विशेषज्ञ थे, और वह उन 8 लोगों में शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले कोरोनो वायरस के प्रकोप के बारे में अन्य चिकित्साकर्मियों को चेतावनी देने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

Advertisement
X
चीन में कल शनिवार को राष्ट्रीक शोक दिवस मनाया जाएगा (File-AP)
चीन में कल शनिवार को राष्ट्रीक शोक दिवस मनाया जाएगा (File-AP)

  • चीन में अब तक कोरोना से 3,322 लोगों की मौत
  • डॉ. ली समेत 14 कार्यकर्ता शहीद घोषित किए गए
  • शहीदों में कम्युनिस्ट पार्टी के 8 कार्यकर्ता भी शामिल
कोरोना वायरस की वजह से हजारों लोगों को खोने वाला चीन कल यानी शनिवार को अपने शहीदों की याद में राष्ट्रीक शोक दिवस मनाएगा. इस शोक दिवस में कोरोना को दुनिया के सामने लाने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग भी शामिल हैं जिनकी बाद में कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना की वजह से चीन में 3,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन की आधिकारिक मीडिया की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि शनिवार को शोक दिवस के दिन पूरे देश में और विदेश में सभी चीनी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में झंडे आधे झुके रहेंगे. सार्वजनिक मनोरंजक गतिविधियों को निलंबित कर दिया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

3 मिनट का मौन

शनिवार सुबह 10 बजे से चीनी लोग देशभर में कोरोना से मारे गए लोगों के शोक में तीन मिनट का मौन रखेंगे, जबकि सायरन और हॉर्न के जरिए उन्हें याद किया जाएगा.

कोरोना को दुनिया के सामने लाने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग समेत सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत के 14 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को गुरुवार को कोरोना के प्रकोप से निपटने में अपने प्राणों की आहुति देने के लिए शहीद के रूप में दर्जा दिया गया.

शहीदों के पहले समूह में 12 मेडिक्स, एक पुलिस अधिकारी और एक सामुदायिक कार्यकर्ता शामिल हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर लड़ाई लड़ी.

वेनलियांग की मौत 7 फरवरी को हुई

जारी लिस्ट के अनुसार, 8 शहीद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता थे. इस लिस्ट में सबसे उम्रदराज शख्स की उम्र 73 साल है तो 30 वर्षीय युवक को सबसे युवा शहीद का दर्जा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें--- 5 मिनट के वीडियो में 5 संदेश, PM मोदी के मैसेज में छिपे हैं बड़े अर्थ

34 साल के डॉक्टर ली वेनलियानग जो एक नेत्र रोग विशेषज्ञ थे, और वह उन 8 लोगों में शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में अन्य चिकित्साकर्मियों को चेतावनी देने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. बाद में कोरोना के संक्रमण के कारण उनकी 7 फरवरी को मौत हो गई.

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से लड़ते हुए शहीद हिए लोगों को सम्मान देने के लिए उन्हें याद किया जाएगा. साथ ही उन लोगों को भी याद किया जाएगा जिनकी इस वायरस के चपेट में आने के कारण मौत हो गई थी.

चीनी अधिकारी की ओर से कहा जा चुका है कि कोरोना की चपेट में 3 हजार से ज्यादा मेडिकलकर्मी आए हैं. डॉक्टरों सहित 10 चिकित्सा कर्मचारियों की अब तक इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें गुरुवार को चीन में 31 नए कोरोना के मामले मिले हैं जिसमें 29 आयातित थे. देश में दो नए मामले सामने आए जिसमें एक लिओनिंग प्रांत में और दूसरा गुआंगडोंग प्रांत में.

इसके अलावा, गुरुवार को हुबेई प्रांत में चार और मौत होने से देश में अब तक कुल 3,322 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement