दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस की नई लहर को लेकर आशंका जताई जाने लगी है. भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय भी मामलों की निगरानी कर रहा है. हालांकि, भारत में फिलहाल मामलों की संख्या पर लगाम लगी हुई है. गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर 148 नए मामले सामने आए हैं और एक संक्रमित की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 0.47 फीसदी दर्ज की गई. नए आंकड़ों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 63 हजार 493 हो गई है और मरने वालों की संख्या 26 हजार 145 तक पहुंच चुकी है. यहां बुधवार को 31 हजार 823 COVID-19 टेस्ट किए गए थे. दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 0.39 प्रतिशत थी और एक मौत के साथ 144 मामले दर्ज किए थे. 5, 6, 10, 11, 13 और 14 मार्च को राजधानी में कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी.
13 जनवरी को 28 हजार 867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है. 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 फीसदी दर्ज की थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.
ये भी पढ़ें:- चीन में Deltacron वैरिएंट के बढ़ते केस से भारत सरकार अलर्ट, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली में COVID-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच पिछले कुछ हफ्तों में यहां होम आइसोलेशन के तहत मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. 1 फरवरी को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 12,312 थी. गुरुवार यानी आज यह गिरकर 428 पर आ गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 3,309 हो गई है.
मुंबई में 100 से भी कम केस
उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो शहर में पिछले 24 घंटे के भीतर 73 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, शहर में अब तक कोरोना से पॉजिटिव होने वालों की संख्या 10 लाख 57 हजार 457 हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 16 हजार 693 है.
मुंबई में इस महीने के 15 दिनों में कोरोनावायरस से संबंधित कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है. 2 मार्च से नए रोजाना के मामले 100 से भी कम हो गए हैं. बुधवार को मुंबई में 44 नए मामले सामने आए थे और एक की मौत हुई थी.
बीते दिन की अपेक्षा Cvoid-19 मामलों में थोड़ी वृद्धि हुई क्योंकि दिन के दौरान लगभग 13,000 और परीक्षण किए गए. गुरुवार को 28,595 COVID-19 टेस्ट किए गए, जिससे जांच का यह आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 64 लाख 25 हजार 832 हो गया है.