scorecardresearch
 

आज से गाजियाबाद में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, मिलेंगी कई छूट

24 घंटे बाद ही सही अब जिला गाजियाबाद के भी शराब ठेके आबाद हो रहे हैं. सुबह 10 बजे से गाजियाबाद में भी शराब ठेके काम पर लग जाएंगे और शाम सात बजे तक शराब बिक्री होगी.

Advertisement
X
शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन (फोटो-PTI)
शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन (फोटो-PTI)

  • ऑरेंज जोन में शामिल है गाजियाबाद
  • आज से मिलेंगी कई सशर्त रियायत

दिल्ली में शराब पर ज्यादा पैसे वसूले जाएंगे, लेकिन गाजियाबाद में ऐसा नहीं होगा. गाजियाबाद में आज से शराब की दुकानें खुलेंगी. एमआरपी से ज्यादा रेट पर बेचने वालों के खिलाफ योगी सरकार एक्शन लेगी. शराब की दुकानों के अलावा कई सारी गतिविधियां आज से शुरू हो जाएंगी. गैर-जरूरी सामानों की दुकानें भी खुलेंगी.

24 घंटे बाद ही सही अब जिला गाजियाबाद के भी शराब ठेके आबाद हो रहे हैं. सुबह 10 बजे से गाजियाबाद में भी शराब ठेके काम पर लग जाएंगे और शाम सात बजे तक शराब बिक्री होगी. योगी सरकार ने ऑरेंज जोन वाले गाजियाबाद में शराब के ठेके खोलने की परमिशन दे दी है, लेकिन शर्तें लागू हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

प्रशासन के मुताबिक, एक दुकान पर एक साथ सिर्फ 5 लोग खड़े होकर शराब खरीद सकेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा और एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने पर सख्त कार्यवाही होगी. इन नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं? ये सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को टेस्ट परचेजिंग करने का आदेश दिया है.

गाजियाबाद में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाली स्टैंड अलोन दुकानें भी खुलेंगी. गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन कारखानों को चलाने के लिए अलग से परमिशन लेना पड़ेगा. कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू हो जाएगा. ठेकेदारों को मजदूरों के रूकने का इंतजाम कंस्ट्रक्शन साइट पर ही करना होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

33 फीसदी स्टाफ के साथ दफ्तर भी खुलेंगे. कैब सर्विस चालू होगी, लेकिन ड्राइवर समेत तीन मुसाफिर ही बैठ सकेंगे. यूपी ने भी ये मान लिया है कि लोगों को अब कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा. मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने चिट्ठी लिखकर कई तरह के उद्योग शुरू करने को हरी झंडी दी है.

कोल्ड स्टोरेज, डेयरी इंडस्ट्री भी चालू करने का फैसला किया गया है. ऑटोमेटिक, सेमीऑटोमेटिक, ग्लास इंडस्ट्री में भी काम शुरू हो रहा है. एल्युमिनियम उद्योग भी चालू होगा. ऑफसेट प्रिंटिंग प्लेट्स का निर्माण भी आज से होने लगेगा. कारोबार को दोबारा शुरू करना वक्त की जरूरत है लेकिन इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी होगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बीते 24 घंटे में केवल गाजियाबाद में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि पूरे यूपी में 121 कोरोना के नए केस आए हैं. यूपी में अबतक वायरस की चपेट में 2766 लोग आ चुके हैं, जिनमें 50 जिंदगी से हाथ धो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement