scorecardresearch
 

अर्धसैनिक बलों पर बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमित जवानों की संख्या 530 के पार

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चपेट में अर्धसैनिक बल के जवान भी आ रहे हैं. अर्धसैनिक बलों के 530 से ज्यादा जवान कोरोना की मार को झेल रहे हैं.

Advertisement
X
बीएसएफ यूनिट पर कोरोना का कहर (Photo- PTI)
बीएसएफ यूनिट पर कोरोना का कहर (Photo- PTI)

  • अर्धसैनिक बलों के कुल 531 जवान कोरोना संक्रमित
  • BSF और CRPF में कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ के जवान लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को सीआरपीएफ के कुल 62 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बवाना के ली पब्लिक स्कूल में जवानों को क्वारनटीन रखा गया है. इससे पहले कुल 172 जवान कोरोना से संक्रमित थे.

62 नए केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है. अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 231 है, वहीं 2 जवान ठीक हो गए हैं. एक की मौत हो गई है. कुल 234 केस अब तक सामने आए हैं.

वहीं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. ये संख्या अब बढ़कर 531 हो गई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 227 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
इससे पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की.

24 घंटे में BSF में 32 और CRPF में 3 नए केस

BSF में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. बीते दिन यानी शुक्रवार को 195 कोरोना मरीज थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 227 हो गई है. वहीं बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम करने वाले सीआरपीएफ के दो जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वहां मौजूद और संपर्क में आए. 38 लोगों को फिलहाल क्वारनटीन में रखा गया है.

ITBP में 12 और CISF में 3 नए मामले

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले दर्ज किए गए. अब आईटीबीपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हो चुकी है. शुक्रवार तक यह आंकड़ा 82 था. वहीं, आईटीबीपी के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज हुए हैं. अब सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 से बढ़कर 35 हो गई है. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक सीआईएसएफ जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Advertisement

SSB में राहत, 24 घंटे में एक भी केस नहीं

सशस्त्र सीमा बल (SSB) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 13 है. कोरोना संक्रमित ये सभी जवान एसएसबी की 25वीं बटालियन से हैं, जो दिल्ली के घिटोरनी में तैनात हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि त्रिपुरा राज्य में ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव केस बीएसएफ से हैं. वहां पिछले एक हफ्ते में बीएसएफ की दो बटालियन से 113 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 102 जवान हैं. वहीं, त्रिपुरा में कोरोना वायरस के कुल मामले 116 हैं. इनमें से 2 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी 114 एक्टिव मरीज हैं.

Advertisement
Advertisement