
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के नए मामलों में भले ही कमी दर्ज की गई हो लेकिन कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीएल जोनवाल की कोरोना के चलते मौत हो गई.
वह 43 साल के थे. एम्स में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.डॉ. जोनवाल जूलॉजी विभाग में थे. वह डीयू की कोविड टास्क फोर्स के सदस्य भी थे. इस घटना से उनके करीबियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.
बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप से आम आदमी से लेकर शिक्षक और डॉक्टरों भी जान गई है. दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के प्रभारी डॉक्टर हसंराज सुमन के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से डीयू के करीब 60 शिक्षकों की मौत हुई हैं. इनमें से 34 स्थायी और 17 सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल हैं.

इससे पहले डॉक्टर हंसराज सुमन ने डीयू प्रशासन से मांग की थी कि कोरोना काल के दौरान जिन शिक्षकों की मौत हुई है, उनके परिवार को टीचर्स वेलफेयर फंड से स्थायी शिक्षकों की ही तर्ज पर आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए. ऐसा नहीं है कि केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक ही कोरोना का शिकार हुए हैं. जेएनयू और जामिया के भी कई शिक्षकों की कोरोना के चलते जान गई है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो राजधानी में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 1568 नए मामले दर्ज किए गए और 156 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल मामलों की संख्या 14,19,986 है. वहीं अबतक 13,74,682 ठीक हो चुके हैं. कोरोना के चलते राजधानी दिल्ली में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 23,565 है. फिलहाल सूबे में 21,739 सक्रिय मामले हैं.