scorecardresearch
 

कोरोना: अब जोधपुर में आर्मी रखेगी ईरान से लाए गए 275 भारतीयों का ख्याल

ऑपरेशन नमस्ते के तहत सेना ने आर्मी वेलनेस फैसिलिटीज की शुरुआत की है. इनमें लोगों को क्वारनटीन में रखने की सभी सुविधाएं हैं.

Advertisement
X
275 लोगों का जत्था पहुंचा जोधपुर (Photo- India Today)
275 लोगों का जत्था पहुंचा जोधपुर (Photo- India Today)

  • ईरान से 275 लोगों का जत्था पहुंचा जोधपुर
  • 25 मार्च को 277 लोगों का पहला बैच आया था

राजस्थान के जोधपुर में आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में रविवार सुबह ईरान से निकाल कर लाए गए 275 लोगों का जत्था पहुंचा. इससे पहले 25 मार्च को भी 277 ऐसे ही लोगों का पहला बैच जोधपुर पहुंचा था.

प्रक्रिया के हिसाब से पहले सभी लोगों की एयरपोर्ट पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग करने वालों में नागरिक प्रशासन और सेना की मेडिकल टीमें शामिल थीं. इसके बाद इन्हें आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में लाया गया.

‘ऑपरेशन नमस्ते’ के तहत सेना ने आर्मी वेलनेस फैसिलिटीज की शुरुआत की है. इनमें लोगों को क्वारनटीन में रखने के लिए सभी सुविधाएं हैं. क्वारनटीन अवधि के दौरान पूरा मेडिकल और प्रशासनिक सपोर्ट दिया जाता है.

25 मार्च को जो 277 लोगों का पहला बैच आया था, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है. मेडिकल टीमें उनका लगातार निरीक्षण कर रही हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement