अहमदाबाद कोरोना महामारी को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है, जब तक कोरोना को लेकर वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सिर्फ मास्क ही इस महामारी से बचाव का श्रेष्ठ तरीका माना जा रहा है. इस बीच एक आईएएस अफसर को सही तरीके से मास्क नहीं पहनने के आरोप में जुर्माना लगा दिया गया.
मास्क पहनने को अनिवार्य करते हुए गुजरात सरकार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना घोषित कर रखा. अब तक गुजरात पुलिस ही पिछले 102 दिनों में मास्क नहीं पहनने और थूकने को लेकर 53 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूल चुकी है.
इसी जुर्माने का शिकार अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर भी हो गए हैं. IAS अधिकारी और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन सांगवान को मास्क ठीक से नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.
दरअसल, नितिन सांगवान अहमदाबाद स्मार्ट सीटी के सीईओ भी हैं. अहमदाबाद के नवरंगपुरा में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें नितिन सांगवान रैली की हरी झंडी दिखाते हुए फोटो ट्वीट की गई थी.
इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने मास्क मुंह के नीचे रखा हुआ है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया तो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने उन पर 1000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया.
नितिन सांगवान ने तुरंत ही ट्वीट किया और कहा कि ये उनकी सब से बड़ी भूल थी कि उन्होंने मास्क को ठीक से नहीं पहन रखा था. साथ ही उन्होंने अपने चालान की फोटो भी ट्वीट के साथ लगा दी.
जो नियम-कानून आम जनता के लिए है, वही नियम-कानून अधिकारी और नेताओं के लिए भी है. हालांकि जब नेता कोरोना को रोकने के लिए आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क को पहनने की सलाह देते रहते हैं तो ये भी जरूरी है कि अधिकारी और नेता भी खुद इन नियमों का पालन करें.