scorecardresearch
 

अहमदाबादः मास्क ठीक से नहीं पहनने की मिली सजा, IAS अफसर पर लगा जुर्माना

मास्क पहनने को अनिवार्य करते हुए गुजरात सरकार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना घोषित कर रखा है. अब तक गुजरात पुलिस ही पिछले 102 दिनों में मास्क नहीं पहनने और थूकने को लेकर 53 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूल चुकी है.

Advertisement
X
साइकिल रैली के दौरान सही से मास्क नहीं पहना था IAS नितीन ने (फोटो- ट्वीट)
साइकिल रैली के दौरान सही से मास्क नहीं पहना था IAS नितीन ने (फोटो- ट्वीट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना
  • अब तक मास्क नहीं पहनने, थूकने पर 53 करोड़ जुर्माना लिया
  • साइकिल रैली के दौरान सही से मास्क नहीं पहनने पर ट्रोल हुए थे IAS अफसर

अहमदाबाद कोरोना महामारी को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है, जब तक कोरोना को लेकर वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक सिर्फ मास्क ही इस महामारी से बचाव का श्रेष्ठ तरीका माना जा रहा है. इस बीच एक आईएएस अफसर को सही तरीके से मास्क नहीं पहनने के आरोप में जुर्माना लगा दिया गया.

मास्क पहनने को अनिवार्य करते हुए गुजरात सरकार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना घोषित कर रखा. अब तक गुजरात पुलिस ही पिछले 102 दिनों में मास्क नहीं पहनने और थूकने को लेकर 53 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूल चुकी है.

इसी जुर्माने का शिकार अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर भी हो गए हैं. IAS अधिकारी और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर नितिन सांगवान को मास्क ठीक से नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.

दरअसल, नितिन सांगवान अहमदाबाद स्मार्ट सीटी के सीईओ भी हैं. अहमदाबाद के नवरंगपुरा में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें नितिन सांगवान रैली की हरी झंडी दिखाते हुए फोटो ट्वीट की गई थी.

इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने मास्क मुंह के नीचे रखा हुआ है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया तो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने उन पर 1000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया.

Advertisement

नितिन सांगवान ने तुरंत ही ट्वीट किया और कहा कि ये उनकी सब से बड़ी भूल थी कि उन्होंने मास्क को ठीक से नहीं पहन रखा था. साथ ही उन्होंने अपने चालान की फोटो भी ट्वीट के साथ लगा दी. 

जो नियम-कानून आम जनता के लिए है, वही नियम-कानून अधिकारी और नेताओं के लिए भी है. हालांकि जब नेता कोरोना को रोकने के लिए आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क को पहनने की सलाह देते रहते हैं तो ये भी जरूरी है कि अधिकारी और नेता भी खुद इन नियमों का पालन करें. 

Advertisement
Advertisement