scorecardresearch
 

Cordelia Cruise के 209 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 832 की रिपोर्ट का इंतजार

Cordelia Cruise में सवार 1827 यात्रियों में से 66 यात्री पहले ही संक्रमित मिले थे, जबकि अन्य रिपोर्ट में 143 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई से गोवा पहुंचा था कॉर्डेलिया क्रूज
  • सभी यात्रियों की RT-PCR जांच कराई गई

आर्यन केस से चर्चा में आए कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर सवार कुल 209 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें शिप में सवार 1827 यात्रियों में से 66 यात्री पहले ही संक्रमित मिले थे, जबकि अन्य रिपोर्ट में 143 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि अभी 832 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज के यात्रियों को आधी रात को BMC की बसों से CSMT स्टेशन के ले जाया गया. 60 संक्रमित मरीजों को भायखला के रिचर्डसन और क्रूडास जंबो कोविड सेंटर समेत दूसरी जगहों पर भर्ती कराया जा चुका है. जबकि क्रूज को मंगलवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.

मुंबई पोर्ट पर क्रूज पर मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने के लिए, बीएमसी की एक टीम पोर्ट पर पहुंच गई थी. सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है. जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, किसी को भी यात्री को क्रूज़ से उतरने नहीं दिया जाएगा ऐसा कहा गया था. 

बता दें कि बीते दिनों कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इसमें एक यात्री कोरोना संक्रमित मिला था. इसके बाद सभी यात्रियों की कोरोना जांच के आदेश दिए गए थे. इसके लिए क्रूज पर ही पीपीई किट पहनकर टीमें गई थीं. साथ ही ये भी कहा गया था कि जब तक जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती किसी को क्रूज से उतरने की अनुमति नहीं होगी. (इनपुट-पारस)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement