scorecardresearch
 

दिल्ली में अब खुली रहेंगी दूध-राशन की दुकानें, केजरीवाल ने बताया 1031 से कैसे लें पास

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है. अब दिल्ली में राशन, सब्जी और दूध की दुकान खोलने में कोई रोकटोक नहीं होगी. बस इसके लिए ई पास लेना होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

  • लॉकडाउन पर दिल्ली सरकार का फैसला
  • राशन-दूध-सब्जी की दुकान खोलने में रोक नहीं
  • 1031 नंबर पर ले सकेंगे ई-पास: दिल्ली सीएम

कोरोना वायरस का कहर देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ता जा रहा है. इसके चलते लॉकडाउन किया गया है और लोगों को जरूरी सामान लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अब शहर में सब्जी-फल-दूध-मेडिकल स्टोर खोलने पर कोई पाबंदी नहीं लगेगी. अरविंद केजरीवाल ने इसी के साथ एक नंबर जारी किया 1031, इसपर जरूरी सामान के लिए पास मिल जाएगा.

दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया कि अब शहर में फल, सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकान 24 घंटे खुल सकती हैं, ऐसे में सभी डीएम और पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इन्हें कोई दिक्कत ना आए और इनकी सप्लाई भी ना रुक पाए.

Advertisement

कोरोना वायरस से जुड़ी तस्वीरों के लिए क्लिक करें.

जिन क्षेत्रों के लोगों को काम करने, दुकान खोलने, दफ्तर जाने की इजाजत मिली है, उन्हें एक ई-पास दिया जाएगा.

कैसे काम करेगा 1031?

सरकार के द्वारा जो नंबर 1031 जारी किया गया है, वह कोई आम नंबर नहीं है. जरूरी काम वाले लोग जिन्हें लॉकडाउन के वक्त में भी दुकान खोलने या फिर दफ्तर जाने की इजाजत दी गई है, वो ही इनपर फोन कर सकते हैं. इस पर फोन करके आपको ई-पास मिल जाएगा और दुकान खोलने की इजाजत मिलेगी, ये पास व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हो सकेगा.

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी में फूड डिलीवरी एप जैसे स्वीगी और जोमेटो को भी सर्विस देने की इजाजत दी गई है. हालांकि, इन सभी को अपने कर्मचारी को आईडी कार्ड मुहैया कराना होगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण देश में आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब अगर दिल्ली में डिलीवरी के सिस्टम को चालू कर दिया जाता है, तो लोगों के लिए राहत की खबर होगी. फूड डिलीवरी के अलावा अन्य कई ई-कॉमर्स की कंपनियों और रिटेलर स्टोर को भी काम करने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement