दुनिया की सबसे सस्ती कार "नैनो" गुजरात चली गई और इस बात की टीस पश्चिम बंगाल सरकार को आज भी है. अब जबकि "नैनो" बाजार में उतरने को तैयार है लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस लोगों को फिर से गुमराह करने में लगे हैं.