ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयरों में शुक्रवार को दमदार तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में पीसी ज्वेलर के शेयर 19.04 फीसदी चढ़कर 16.69 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 दिन में शेयर करीब 35 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि एक महीने में शेयर करीब 41 फीसदी चढ़ चुका है.
दरअसल, पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में घोषणा की कि उसने इस तिमाही में 80% की राजस्व हासिल की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बेहद शानदार है. यह बढ़ोतरी सोने की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद हासिल की गई, जो मुख्य रूप से शादी और त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं की मजबूत मांग के कारण संभव हुई.
शानदार अपडेट के बाद शेयर में शानदार तेजी
दरअसल, पीसी ज्वेलर कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में अपने बैंकों के प्रति बकाया कर्ज को 50% से अधिक कम किया और इस तिमाही में इसे अतिरिक्त 7.5% तक घटाया है. कंपनी ने बताया कि उसका लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होना है, जो निवेशकों के बीच विश्वास को और मजबूत कर रहा है. कंपनी के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा कि कंपनी बेहतर बिक्री और फंड जुटाने के जरिए मार्च 2026 तक कर्ज मुक्त हो जाएगी.
PC Jeweller के बारे में
बता दें, कंपनी के पास देशभर में 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व में हैं. इसने गैर-लाभकारी शोरूम बंद करके और परिचालन दक्षता बढ़ाकर अपनी रणनीति को मजबूत किया है. PC Jeweller ने FY24 में ₹629 करोड़ का घाटा दिखाया था, लेकिन FY25 में कंपनी ₹577.70 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है. कंपनी की कुल आय ₹669 करोड़ से बढ़कर ₹2,371 करोड़ हो गई है.
हालांकि, ज्वेलरी उद्योग में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और प्रतिस्पर्धा चुनौतियां पेश कर सकती हैं, फिर भी सरकार द्वारा सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 6% की कटौती से लागत में कमी और मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है. पीसी ज्वेलर की आक्रामक विस्तार रणनीति और ब्रांडेड ज्वेलरी की बढ़ती मांग इसे बाजार में मजबूत स्थिति प्रदान कर सकती है. कंपनी की भविष्य की योजनाएं और निरंतर सुधार निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत हैं.
PC Jeweller ने निवेशकों को लंबे समय में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर ने एक साल में 190 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पांच साल में स्टॉक ने 817 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 19.30 रुपये और 52-वीक लो 5.09 रुपये है. कंपनी का मार्केट-कैप भी 10.98 हजार करोड़ रुपये है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)