scorecardresearch
 

IRCTC का नया टूर पैकेज... 17 दिन में करें भगवान राम के 30 से ज्‍यादा स्‍थानों के दर्शन, इतना आएगा खर्च

IRCTC के अनुसार, पैकेज की कीमत में संबंधित कैटेगरी में ट्रेन यात्रा, 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के लिए 3 स्‍टार कैटेगरी के होटलों में ठहरने, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), एसी कोच में सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं आदि शामिल हैं. 

Advertisement
X
IRCTC Ramayan Yatra
IRCTC Ramayan Yatra

भारतीय रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की ओर से समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज पेश किया जाता है. IRCTC ने इस बार भगवान राम से जुड़े 30 से ज्‍यादा स्‍थानों के भ्रमण को लेकर श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इसके तहत भगवान राम से जुड़े अलग-अलग स्‍थानों पर ले जाया जाएगा. 

आईआरसीटीसी ने पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसकी शुरुआत के बाद से अपना 5वां विशेष रामायण ट्रेन टूर करने जा रहा है. यह टूर, 'श्री रामायण यात्रा' 25 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अयोध्‍या से शुरू होकर नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्‍सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्‍पी और अंत में दक्षिण भारत में रामेश्‍वरम द्वीप से होते हुए दिल्‍ली वापस आएगी. 

IRCTC के अधिकारियों ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद से, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के भक्त बहुत रुचि के साथ इन स्थानों पर जा रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि उद्घाटन के बाद से यह 5वां रामायण टूर है, जो हम शुरू करने जा रहे हैं और हमारे सभी पिछले टूर को यात्रियों और तीर्थयात्रियों से उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. 

Advertisement

क्‍या है टूर पैकेज का प्राइस? 
इस टूर की कीमत 3AC के लिए प्रति व्यक्ति 1,17,975 रुपये, 2 AC के लिए प्रति व्यक्ति 1,40,120 रुपये और 1 AC क्लास केबिन के लिए 1,66,380 रुपये और 1 AC कूप के लिए 1,79,515 रुपये होगी. 

IRCTC के अनुसार, पैकेज की कीमत में संबंधित कैटेगरी में ट्रेन यात्रा, 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के लिए 3 स्‍टार कैटेगरी के होटलों में ठहरने, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), एसी कोच में सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं आदि शामिल हैं. 

आईआरसीआरसी द्वारा हाल ही में जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, यह टूर 25 जुलाई को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में संचालित किया जाएगा. इसमें अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में दो रेस्तरां, एक आधुनिक रसोई, कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर समेत कई अद्भुत सुविधाएं हैं.

17 दिन में पूरी होगी यात्री
पूरी तरह से AC ट्रेन में तीन तरह की सुविधाएं हैं, जैसे कि फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी. ट्रेन में हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाएं हैं. यात्रा 17 दिनों में पूरी होगी और पहला गंतव्य अयोध्या है, जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी (सरयू घाट) जाएंगे.

Advertisement

लखनऊ से उड़ी के लिए भी यात्रा 
हवाई मार्ग से लखनऊ से उड़ीस के लिए भी आईआरसीटीसी ने यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. यह टूर चार रात और पांच दिन का है, जिसमें पर्यटकों को भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का, और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा. यह टूर 11 अगस्‍त से शुरू होगा और 15 अगस्‍त को समाप्‍त हो जाएगा. इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38600 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का प्राइस 36100 रुपये होगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement