scorecardresearch
 

Rule Change: तत्‍काल टिकट से टाइमिंग तक... रेलवे बदल रहा ढेर सारे नियम, सभी यात्रियों पर होगा असर!

रेलवे मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बड़ा फैसला आया, जिसमें कहा गया कि अब बिना आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) के यूजर्स तत्‍काल टिकट बुक (Tatkal Train Ticket Book) नहीं कर पाएंगे. यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा.

Advertisement
X
Indian Railway Rules
Indian Railway Rules

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज कई बड़े ऐलान किए गए हैं. भारतीय रेलवे की ओर सबसे बड़ा ऐलान तत्‍काल टिकट की बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) को लेकर है, जिसमें आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा. दूसरा बड़ा ऐलान टिकट कन्‍फर्म (Confirm Train Ticket) को लेकर है. अगर आपने ट्रेन टिकट बुकिंग की है और वह वेटिंग या RAC में है तो ट्रेन का चार्ट अब 24 घंटे पहले ही तैयार होगा. वहीं दो नए प्रोजेक्‍ट्स का भी ऐलान किया गया है. 

Advertisement

दो नए प्रोजेक्‍ट का ऐलान 
कैबिनेट की ओर से दो नए प्रोजेक्‍ट का ऐलान किया गया है. बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में इन रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्‍ट्स की मंजूरी मिल गई है. इन प्रोजेक्‍ट्स के तहत करीब 6400 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्‍ताव रखा गया है. पहले प्रोजेक्‍ट के तहत कोडरमा से बरकाकाना तक 133 किमी लंबा डबलिंग ट्रैक का काम किया जाएगा. इसके तहत 3,063 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह लाइन पटना से रांची को जोड़ती है. 

दूसरा प्रोजेक्‍ट- बल्लारी से चिकजाजूर तक 185 किमी लंबे रेलवे ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्‍ट पर 3,342 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह मंगलौर बंदरगाह को सिकंदराबाद से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण लाइन है. यह कर्नाटक में बल्लारी और चित्रदुर्ग जिलों और आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले को करेगी.

1 जुलाई से तत्‍काल ट‍िकट के लिए आधार वेरिफिकेशन
रेलवे मंत्रालय की ओर से बुधवार को एक बड़ा फैसला आया, जिसमें कहा गया कि अब बिना आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) के यूजर्स तत्‍काल टिकट बुक (Tatkal Train Ticket Book) नहीं कर पाएंगे. यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा. गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए जल्‍द ये नियम लागू होने की बात कही थी. इस नियम से रेलवे टिकट बुकिंग की कालाबजारी रुकेगी और आम यूजर्स को इसका ज्‍यादा लाभ मिलेगा. 

Advertisement

01 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए जहां केवल आधार सत्यापित यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे, तो वहीं इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से Tatkal Booking के लिए आधार-बेस्‍ड OTP प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा.

टिकट एजेंटों को झटका 
रेलवे ने एक और बदलाव किया है, जिसमें कहा गया है कि रेलवे टिकट एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे नहीं कर पाएंगे. 

24 घंटे पहले पता चलेगा टिकट कन्‍फर्म हुआ या नहीं? 
अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो Train के चलने के 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता है और यह पता चलता है कि आपकी टिकट कन्‍फर्म हुई है या नहीं... लेकिन अब रेलवे एक नए प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ट्रेन चलने के 24 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जा सकता है, जिससे 24 घंटे पहले ही आपके टिकट कन्‍फर्म होने की जानकारी मिलेगी. 

बीते 21 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा इस तरह का सिस्टम का सुझाव दिया था, जिस पर उन्‍होंने हामी भरी थी और अब इस सिस्‍टम पर काम शुरू हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement