IRCTC के जरिए तत्काल टिकट बुक करना आसान नहीं रह गया है. विंडो खुलते ही कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बुक हो जाती है, चाहे आप मास्टर लिस्ट बनाकर पहले से रखें या फिर हाई स्पीड इंटरनेट एरिया से Tatkal Ticket बुक करें. अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि जब विंडो खुलता है तो पर्याप्त ट्रेन टिकट, ऐप पर दिखाई देते हैं, लेकिन बुकिंग प्रॉसेस पूरा होने तक आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है.
तत्काल टिकट बुकिंग की यह समस्या कुछ रूट पर ही नहीं, बल्कि ज्यादातर रूटों पर दिखाई देती है. जिस कारण इमरजेंसी में यात्रा करने वाले यात्रियों को मजबूरन किसी और माध्यम का सहारा लेना पड़ता है. आपको तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) नहीं मिल पाने का एक बड़ा कारण फर्जी बुकिंग है. अब इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक नियम बनाया है.
सभी यूजर्स पर लागू होगा ये नया नियम
रेलवे विभाग की ओर से अब तत्काल में टिकट बुक कराने पर आधार वेरिफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये नियम जून 2025 के अंत तक लागू हो सकता है. ये नियम IRCTC पोर्टल के जरिए तत्काल टिकट बुक करने वाले सभी यूजर्स पर लागू होगा.
क्यों हुआ ये बदलाव?
भारतीय रेलवे ने टिकटिंग में ट्रांसपैरेंसी बढ़ाने और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए Tatkal टिकट बुकिंग में e-Aadhaar Authentication को अनिवार्य करने जा रहा है. यह नया नियम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 जून 2025 को बताया कि Tatkal टिकट बुकिंग में अब आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी किया जाएगा ताकि केवल वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके.
बढ़ जाएगी तत्काल टिकट मिलने की संभावना
e-Aadhaar Authentication अनिवार्य होने के बाद तत्काल टिकट मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी, क्योंकि फर्जी टिकट बुकिंग रुकेगी और सिर्फ वैलिड यूजर्स ही इसकी बुकिंग कर पाएंगे. इसके अलावा, तत्काल टिकट बुकिंग में ज्यादा समय भी मिल सकता है.
IRCTC पोर्टल से Tatkal टिकट बुक करने का तरीका
सबसे पहले IRCTC वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाएं और लॉगिन करें. अब यात्रा की तारीख, स्टेशन (From - To) और क्लास सेलेक्ट करें. अब Quota में Tatkal विकल्प चुनें. फिर ट्रेन लिस्ट से कोई भी ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करें और बुक नॉऊ बटन पर क्लिक करें. अब पूरी जानकारी जैसे यात्री का नाम, उम्र, लिंग, सीट की पसंद, और मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा कोड डालें और Continue पर क्लिक क दें.
इसके बाद आप पेमेंट ऑप्शन चुनें और Pay & Book पर क्लिक करके टिकट बुक करें. बुकिंग के बाद SMS के जरिए टिकट की कंफर्म होने की जानकारी मिलती है. AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले होती है, जैसे अगर यात्रा 5 तारीख को है, तो Tatkal बुकिंग 4 तारीख को खुलेगी.