प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए पीएफ अकाउंट (PF Account) सबसे अहम सोशल सिक्योरिटी (Social Security) है. पीएफ खाते में जमा होने वाला पैसा रिटायरमेंट (Retirement) के बाद बड़े काम का साबित होता है. कई मौकों पर आकस्मिक जरूरतों में भी पीएफ सुरक्षा कवर देता है. खासकर कोरोना काल में रोजगार गंवाने वाले लाखों लोगों के लिए पीएफ वरदान साबित हुआ है. अचानक कोई जरूरत आ जाने पर आप भी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं और मुश्किलों से उबर सकते हैं. यह काम आप घर बैठे उमंग ऐप (UMANG App) से भी कर सकते हैं. इस ऐप पर EPFO की कई सर्विसेज उपलब्ध हैं.
उमंग ऐप कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराने का प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल कर सिर्फ गैस की बुकिंग (Gas Booking) और आधार (Aadhaar) के काम ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि यह आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने (PF Withdrawal) में भी मदद कर सकता है. इस ऐप को पूरे देश में उपलब्ध विभिन्न सरकारी ई-सेवाओं (E-Services) के लिए डेवलप किया गया है.
आइए जानते हैं, उमंग ऐप से कैसे निकालें पीएफ का पैसा
1: अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से उमंग ऐप को डाउनलोड करें.
2: अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और एमपिन (MPin) क्रिएट करें.
3: इसके बाद अपने आधार कार्ड को उमंग ऐप से लिंक करें.
4: ऐप में लॉग इन (Log In) करने के बाद ऑल सर्विसेज (All Services) सेक्शन में जाएं.
5: यहां आपको ईपीएफओ (EPFO) पर क्लिक करना है.
6: ड्रॉपडाउन मेन्यू से रेज क्लेम (Raise Claim) ऑप्शन को चुनें.
7: अब आपसे आपका यूएएन नंबर (UAN) मांगा जाएगा.
8: यूएएन नंबर डालने के बाद वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
9: ओटीपी वेरिफाइ करते ही आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा.
10: अंत में आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिससे आप क्लेम का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे.