नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के पहले बजट में आर्थिक सुधारों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 314 अंक उछलकर 25,413.78 पर बंद हुआ. दूसरी ओर रुपये में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स में बढ़त के लिहाज से पिछले करीब पांच साल में यह सबसे अच्छी तिमाही साबित हुई. कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में गिरावट से भी कुछ हद तक बाजार धारणा पर अनुकूल असर पड़ा. सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, सन फार्मा, एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस तथा एचडीएफसी शामिल हैं. अच्छी शुरुआत के साथ 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 25,460.96 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में यह 313.86 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,413.78 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स शुक्रवार को 37 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘केंद्रीय बजट के लिये उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और निवेशकों की नजर बजट पूर्व तेजी पर है.’ बेहतर पूंजी प्रवाह से 30 जून को समाप्त तिमाही में सेंसेक्स 3,027.51 अंक या 13.5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ. आम चुनावों के बाद भाजपा की अगुवाई में मजबूत सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूंजी प्रवाह बढ़ने से यह तेजी आयी है. केवल जून महीने में सेंसेक्स 1,196 अंक मजबूत हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 102.55 अंक या 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,600 से ऊपर 7,611.35 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान 0.44 प्रतिशत से 0.93 प्रतिशत की तेजी आयी जबकि सिंगापुर के बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा.
अमेरिका में मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएड में भाव अगस्त डिलीवरी के लिये 26 सेंट्स घटकर 105.48 डॉलर रहा. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 22 सेंट नरम होकर 113.08 डालर प्रति बैरल रहा. घरेलू बाजार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 लाभ में जबकि 6 नुकसान में रहे.
लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा (3.87 प्रतिशत), टाटा पावर (3.81 प्रतिशत), डॉ. रेड्डीज (2.43 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.43 प्रतिशत), एनटीपीसी (2.16 प्रतिशत), भेल (2.12 प्रतिशत), लार्सन एंड टूब्रो (2.12 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.96 प्रतिशत), एसबीआई (1.86 प्रतिशत) तथा टाटा स्टील (1.69 प्रतिशत) शामिल हैं. जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी उसमें बजाज ऑटो (1.02 प्रतिशत) सबसे ऊपर है.
रुपये में गिरावट
सोमवार को रुपये में मामूल गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 60.17 रुपये पर बंद हुआ. जून महीने में रपये में 106 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि सोमवार की सुबह बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की तेजी के साथ 60.01 रपये प्रति डॉलर पर आ गया था. लेकिन कारोबार बंद होने तक रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ.