scorecardresearch
 

6 दिन में 26 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भी बढ़े भाव

पेट्रोल और डीजल के भाव एक बार फिर बढ़ गए हैं. इस सप्‍ताह देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 26 पैसे महंगा हो गया है.

Advertisement
X
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

  • दिल्‍ली में पेट्रोल 8 पैसे महंगा, डीजल में 9 पैसे की बढ़त
  • 6 दिन में डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ

कच्‍चे तेल के भाव में नरमी के बीच शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 8 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के भाव में 9 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस सप्ताह अब तक चार बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस वजह से दिल्ली में 6 दिन के भीतर पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसी तरह डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

क्‍या है नई रेट लिस्‍ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.97 रुपये, 74.70 रुपये, 77.65 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव बढ़कर क्रमश: 65.37 रुपये, 67.78 रुपये, 68.56 रुपये और 69.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि कच्‍चे तेल में नरमी की वजह से आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.

Advertisement

कच्‍चे तेल के भाव में नरमी

इस हफ्ते अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिली है. हालांकि सप्‍ताह की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की उम्मीदों से कच्चे तेल के दाम में मामूली तेजी आई थी. इसके अलावा अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से भी कीमतों को सपोर्ट मिला था.

बता दें कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार लगातार चौथे सप्ताह घटा है.अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, छह सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में कच्चे तेल के भंडार में 69 लाख बैरल की कमी आई. ईआईए के अनुसार, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 41.61 करोड़ बैरल रिकॉर्ड किया गया जो कि अक्टूबर 2018 के बाद का सबसे निचला स्तर है.

Advertisement
Advertisement