scorecardresearch
 

डिस्काउंट ऑफर्स देने के चक्कर में फ्लिपकार्ट को उठाना पड़ा 2000 करोड़ का नुकसान

ऑफर्स देकर अपनी ब्रिकी बढ़ाने के चक्कर में देश की नंबर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. भले ही यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही हो लेकिन वित्त वर्ष 2014-15 में इसे करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement
X
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट

ऑफर्स देकर अपनी ब्रिकी बढ़ाने के चक्कर में देश की नंबर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. भले ही यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही हो लेकिन वित्त वर्ष 2014-15 में इसे करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अन्य कंपनियों की तरह फ्लिपकार्ट भी डिस्काउंट ऑफर्स देने की रेस में शामिल हुई जिसके बाद कंपनी को भारी घाटा हुआ. यह नुकसान मामूली हीं बल्कि कंपनी की बिक्री के 20 फीसदी के बराबर है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत से ही कई बार भारी डिस्काउंट ऑफर्स देने की सेल लगाई थी.

सूत्रों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड को 1096.4 करोड़ रुपये और फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 836.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. माना जा रहा है कि अमेजन और स्नैपडील से आगे निकलेने के चक्कर में कंपनी को ये घाटा उठाना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement