scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना पड़ेगा महंगा, 1 फरवरी से नए नियम लागू

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर एक्‍स-रे बैगेज चार्ज लगाया जा सकता है.इस नियम के लागू होने के बाद हवाई सफर करने वालों की जेब ढीली हो सकती है.

Advertisement
X
 1 फरवरी से नया नियम लागू
1 फरवरी से नया नियम लागू

अगर आप 31 जनवरी के बाद दिल्‍ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने की सोच रहे हैं तो आपको ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर एक्स-रे बैगेज चार्ज लगाया जा रहा है. अधिकारी के मुताबिक यह चार्ज पैसेंजर्स से वसूला जाएगा. इस संबंध में एयरपोर्ट की परिचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (DIAL) ने फैसला सुनाया है. इस नियम के लागू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को 50 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.

50 रुपये तक देने पड़ सकते हैं

DIAL के मुताबिक डोमेस्टिक रूट के लिए उड़ान भरने वाले प्रत्येक विमान पर 110 से 880 रुपये का चार्ज लगाया जाएगा. वहीं इंटरनेशनल रूट के लिए उड़ान भरने वाले विमानों के लिए यह चार्ज 149.33 डॉलर से 209.55 डॉलर प्रति विमान होगा. इस चार्ज का असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा और उन्‍हें दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान पकड़ने के लिए अतिरिक्‍त 50 रुपये तक देने पड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि एयरलाइंस एक्स-रे बैगेज चार्ज का बोझ यात्रियों को स्थानांतरित करेंगी.

Advertisement

न्‍यूज एजेंसी को एक सूत्र ने बताकि डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ने वाले पैसेंजर पर एक्स-रे बैगेज चार्ज  पांच रुपये से अधिक नहीं लगेगा. जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट पर यह 50 रुपये से अधिक नहीं होगा. डोमेस्टिक रूट पर 25 सीटों के फ्लाइट पर यह चार्ज 110 रुपये होगा तो वहीं 26 से 50 सीटों के विमान पर 220 रुपये होगा.  जिस विमान में 50 से 100 सीट होंगे उन पर चार्ज 495 रुपये होगा तो वहीं 101 से 200 सीटों के विमान पर 770 रुपये और 200 सीटों से अधिक के विमान पर 880 रुपये होगा.भारतीय हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एरा) के आदेश के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़े फ्लाइट पर यह चार्ज 209.55 डॉलर (14,908 रुपये) और छोटे फ्लाइट्स पर 149.33 डॉलर (10,624 रुपये) प्रति विमान होगा. 

Advertisement
Advertisement