scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!

राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 1/9
भारत का वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को बड़ा झटका लगा है. देश के बड़े निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश का अंदाज ही उन्हें भारत के दूसरे इन्वेस्टर्स से अलग करता है. उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) में निवेश किया था. लेकिन अब उन्हें बड़ा आर्थिक झटका लगा है.
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 2/9
वित्तीय संकट से जूझ रही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी DHFL के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक DHFL में गिरावट की वजह से राकेश झुनझुनवाला को करीब 102 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है.
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 3/9
दरअसल 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के बाद DHFL के शेयर में करीब 67.77 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जिस वजह से राकेश झुनझुनवाला को 102 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Advertisement
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 4/9
दरअसल राकेश झुनझुनवाला जांच-परख कर निवेश करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आवासीय फाइनेंस कंपनी DHFL के 1 करोड़ शेयर खरीदे थे, इससे कंपनी का 3.19% स्टेक बनता है. शेयर बाजार के मुताबिक 29 मार्च 2019 को DHFL के एक शेयर की कीमत 150.50 रुपये तक पहुंच गई थी. उस वक्त राकेश झुनझुनवाला के 1 करोड़ शेयरों की वैल्यू 150.5 करोड़ रुपये थी.

राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 5/9
लेकिन उसके बाद से DHFL कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई, केवल सोमवार को करीब 29.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, इसके साथ ही DHFL के एक शेयर की कीमत भी लुढ़क कर 48.50 रुपये पर पहुंच गई. इस हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को करीब 102 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले दो कारोबारी दिन में DHFL के शेयर करीब 32 फीसदी तक टूटे हैं.
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 6/9
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 52 हफ्ते की लगातार गिरावट के साथ DHFL के शेयर सोमवार को 46.70 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, यानी पिछले एक साल में DHFL के शेयर 92 फीसदी तक टूटे, जबकि साल 2019 में 80.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 7/9
वहीं कंपनी का कहना है कि अब तक उसने हर दबाव को झेला और मजबूती से मुश्किलों का सामना कर रही है. सितंबर 2018 से कंपनी ने 41,800 करोड़ रुपये के लोन भी अदा किए. कंपनी को जो घाटा हुआ वह प्रोविजनिंग बढ़ने और डिस्बर्समेंट में सुस्ती आने से हुआ है.
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 8/9
शनिवार को कंपनी ने एक नोट में कंपनी चेयरमैन और एमडी कपिल बधावन ने कहा था कि ऐसी परिस्थितियों में अपना कारोबार जारी रखने की कंपनी की क्षमता पर संदेह पैदा हो गया है, जो बेहद चिंता की बात है. जिसका असर सोमवार को इसके शेयर पर दिखा.
राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!
  • 9/9
बता दें, कि DHFL को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement