लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रोवाइडर Xpressbees, किराना कॉमर्स प्लेटफॉर्म ElasticRun और होम इंटीरियर और रिनोवेशन से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी Livspace ने हाल में फंड जुटाए हैं. इससे इन कंपनियों का वैल्यूएशन एक बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही ये कंपनियां भारत के स्टार्टअप के यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई हैं.
Xpreesbees ने जुटाए हैं इतने पैसे
Xpressbees ने सीरीज एफ राउंड में 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. पुणे स्थित इस कंपनी का वैल्यूएशन नवंबर 2020 से अब तक लगभग दोगुना हो गया है. कंपनी ने नवंबर 2020 में 11 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इससे कंपनी का कुल वैल्युएशन 40 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. प्राइवेट इक्विटी फंड्स ब्लैकस्टोन ग्रोथ, टीपीजी ग्रोथ और क्रिसकैपिटल की अगुवाई में कंपनी ने इस राउंड में पैसे जुटाए हैं. इस राउंड में मौजूदा निवेशकों Investcorp और Norwest Venture Partners ने भी हिस्सा लिया.
ElasticRun ने भी जुटाए हैं फंड
SoftBank Group, Prosus Ventures और Goldman Sachs की अगुवाई में पुणे स्थित एक और स्टार्टअप ElasticRun ने 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. इससे कंपनी का वैल्यूएशन 1.5 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है.
Livspace ने जुटाए 18 करोड़ डॉलर
प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR की अगुवाई में Livspace ने 18 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. सीरीज F राउंड की फंडिंग में Ingka Group Investments (IKEA की होल्डिंग कंपनी), Jungle Ventures, Venturi Partners एवं Peugeot Investments ने भी इंवेस्ट किए हैं.
Livspace ने कहा है कि हालिया Fundraise के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. इस तरह कंपनी यूनिकॉर्न बन गई है.
यूनिकॉर्न कंपनी क्या होती है
एक अरब डॉलर से ज्यादा की वैल्यूएशन वाली कंपनी को यूनिकॉर्न कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनने के बाद देश में स्टार्टअप की एक तरह की लहर आ गई है.