scorecardresearch
 

99 रुपये वाला IPO आज खुल गया, GMP में तगड़ा उछाल... नाम है- विष्णु प्रकाश

विष्णु प्रकाश इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस को डिजाइन और निर्माण करती है. यह केंद्र और राज्य सरकारों के सात ऑटोनॉमस संस्थाओं के लिए प्रोजेक्ट्स बनाती है. रिटेल निवेशक को 150 शेयरों के एक लॉट को खरीदने के लिए कम से कम ₹14,850 रुपये खर्च करने होंगे.   

Advertisement
X
ओपन हुआ ये आईपीओ.
ओपन हुआ ये आईपीओ.

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज निवेश के लिए ओपन हो गया है. यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अगस्त 2023 तक ओपन रहेगा. डिजाइनर और इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश ने इश्यू के लिए 94 से 99 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) तय किया है. इक्विटी शेयर और बुक बिल्ड इश्यू ने ग्रे मार्केट में भी दस्तक दे दी है. इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी शानदार नजर आ रहा है.

कितने शेयरों का लॉट?

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 12:09 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू 1.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि इसके रिटेल हिस्से को 1.89 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस दौरान इसका NII हिस्सा 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस इश्यू के तहत 94-99 रुपये के प्राइस बैंड पर 150 शेयरों के लॉट में पैसा लगा सकते हैं.

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा

आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 15 फीसदी हिस्से को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. आईपीओ के क्लोज होने के बाद 31 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. इसके बाद इस आईपीओ की लिस्टिंग 5 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर हो सकती है.

विष्णु प्रकाश ने इस इश्यू के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3.12 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं. आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इक्विपमेंट खरीदने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट कामों में खर्च करेगी.

Advertisement

कितना हैं GMP?

अगर विष्णु प्रकाश आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो IPO Watch के अनुसार, GMP 65 रुपये पर नजर आ रहा है. ये इश्यू के प्राइस बैंड से 66 फीसदी अधिक है. यानी अगर ये बरकार रहा तो, इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर 164 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. (99+65= 164) 

विष्णु प्रकाश इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस को डिजाइन और निर्माण करती है. यह केंद्र और राज्य सरकारों के सात ऑटोनॉमस संस्थाओं के लिए प्रोजेक्ट्स बनाती है. कंपनी का कारोबार 9 राज्यों और 1 यूनियन टेरीटरी में फैला है. ये वाटर सप्लाई, रेलवे, रोड और सिंचाई नेटवर्क से जुड़े प्रोजक्ट्स पर काम करती है.

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. रिटेल निवेशक को 150 शेयरों के एक लॉट को खरीदने के लिए कम से कम ₹14,850 (₹99x150) रुपये खर्च करने होंगे.   

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.)

Advertisement
Advertisement