scorecardresearch
 

Penny Stock: ये 3 रुपये वाला शेयर कर रहा है कमाल, सरकार के एक फैसले से आई तेजी!

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) से Vikas Ecotech के आंतरिक अनुसंधान और विकास (R&D) को मान्यता मिल गई है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से शेयर में तेजी देखी जा रही है.

Advertisement
X
सरकार के एक फैसले से विकास इकोटेक का शेयर बना रॉकेट
सरकार के एक फैसले से विकास इकोटेक का शेयर बना रॉकेट

शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर इन्वेस्टर्स को ताबड़तोड़ कमाई करा दे, कहा नहीं जा सकता है. बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) भी हैं, जो अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. ऐसा ही स्टॉक है Vikas Ecotech का, जो महज 3 रुपये की कीमत का है. इस समय ये शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इसकी तेजी के पीछे सरकार के एक फैसले का हाथ है. 

शुक्रवार को भी शेयर में तेजी
विकास इकोटेक लिमिटेड (Vikas Ecotech Limited) मुख्य रूप से एडिटिव्स और स्पेशलिटी पॉलिमर कंपाउंड्स पर केंद्रित केमिकल्स की मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को BSE पर 3.45 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को भी शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं पिछले 5 दिन में शेयर करीब 5 फीसदी भागा है. एस्कपर्ट्स की मानें तो इस शेयर में तेजी आगे भी जारी रह सकती है. इस शेयर का 52 वीक हाई 6.90 रुपये है, और इस दौरान शेयर ने 1.69 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ. 

DSIR से मिली कंपनी को मान्यता
1984 में स्थापित इस कंपनी के स्टॉक में आई तेजी के लिए सरकार के एक फैसले को कारण बताया जा रहा है. दरअसल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) से Vikas Ecotech के आंतरिक अनुसंधान और विकास (R&D) को मान्यता मिल गई है. इस इन-हाउस मान्यता के बाद कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरएंडडी क्षमताओं में विस्तार करने का रास्ता साफ हो गया है. 

Advertisement

शेयर खरीदने की लगी होड़
बता दें, DSIR मान्यता मिलने का फायदा ये होता है कि कंपनी अपने उत्पाद को किसी अन्य देश (अमेरिका, चीन या यूरोपीय संघ) में तीन साल की अवधि के लिए बिना किसी Tax या Charge के बेच सकता है. VikasEco की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी साझा की गई है. इस जानकारी के सामने आते ही कंपनी के शेयरों को खरीदारी देखी जा रही है.   

Stock Market में गिरावट
गौरतलब है हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700 अंक उछलकर 57,919 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.70 अंक चढ़कर 17,177.90 पर बंद हुआ. इस बीच आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)


 

Advertisement
Advertisement