scorecardresearch
 

Anil Agarwal First Karwa Chauth Pic: 50 साल पुरानी करवा चौथ की फोटो, हाथ में चम्मच... उद्योगपति ने कहा- सब याद है!

Karwa Chauth Memory: ये तस्वीर करीब 50 साल पुरानी है और पहले करवा चौथ की है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, '50 साल पहले, किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया.'

Advertisement
X
करवाचौथ पर अनिल अग्रवाल ने शेयर की यादगार तस्वीर
करवाचौथ पर अनिल अग्रवाल ने शेयर की यादगार तस्वीर

देश के कई हिस्सों में आज धूमधाम करवा चौथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के मौके पर खूब खरीदारी भी होती है. करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चांद निकलने के बाद व्रत तोड़ती हैं. 

आज हमको 50 साल पुरानी करवा चौथ की तस्वीर दिखा रहे हैं, ये तस्वीर में देश बड़े उद्योगपित और वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने शेयर की है. उन्होंने अपने पहले करवा चौथ को याद करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

50 साल पहले की यादें ताजा 

अनिल अग्रवाल के मुताबिक ये तस्वीर करीब 50 साल पुरानी है और पहले करवा चौथ की है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, '50 साल पहले, किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया. इन सालों में हमने काफी कुछ देखा, लेकिन जो एक बात मैंने हमेशा कही है, वो यह है कि किरण के बिना अनिल कुछ भी नहीं.'

इसके अलावा 69 साल के अनिल अग्रवाल ने लिखा, 'हमारे पहले करवा चौथ की याद शेयर कर रहा हूं, किरण, मेरी स्ट्रेंथ बने रहने के लिए धन्यवाद. ये तो जन्म भर के सुहाने बंधन की मानो शुरुआत है... आने वाले बरसों में ये हमारे जीवन को महकाता रहे, ये ही मेरी कामना है.'

Advertisement

तस्वीर में सादगी की झलक  

इन पोस्ट में उद्योगपित अनिल अग्रवाल ने अपनी पत्नी किरण की जमकर तारीफ की है. तस्वीर में अनिल अग्रवाल करवा चौथ के बाद अपनी पत्नी को चम्मच से कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं, वो लगातार संघर्ष और सफलता की कहानियां शेयर करते हैं. 

गौरतलब है कि मध्यवर्गीय परिवार से निकलकर आज अनिल अग्रवाल ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है, हाल में उन्होंने फेसबुक अपनी संघर्ष की कहानी बताई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि जब एक बिहार का लड़का, पहली बार मुंबई पहुंचा तो उसके पास क्या था? एक छोटा सूटकेस और कुछ सपने. अपने और परिवार के लिए कुछ हासिल करने के लिए डेटर्मिन्ड था. 

आगे उन्होंने लिखा, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि किसी दिन मैं, एक बहुत ही साधारण आदमी, राष्ट्र के निर्माण से भी जुड़ सकता हूं. क्योंकि वेदांता ने पिछले आठ वर्षों में टैक्स के रूप में 3.39 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है. ये किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा सबसे बड़े योगदान में से एक है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement