शेयर बाजार में कब तेजी आ जाए, और कब गिरावट का दौर शुरू हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. जब गिरावट का दौर चल रहा था, तो निवेशकों को पसीने छूट रहे थे. लेकिन चंद दिन की तेजी में ही कुछ कंपनियों के शेयरों ने दम दिखा दिए हैं. आज हम आपको ऐसे 12 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिसने महज दो महीने में ही 50% से लेकर 100% तक का रिटर्न दिया है.
दरअसल, चालू वित्त वर्ष में BSE सेंसेक्स में 6.5% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल लगभग 12 शेयरों ने अप्रैल-2025 से अब तक 50 फीसदी अधिक का रिटर्न दिया है, इसी अवधि के दौरान बीएसई मिडकैप में 12 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 16% की बढ़ोतरी हुई है.
सबसे ज्यादा इस शेयर ने दिया रिटर्न
डिफेंस स्टॉक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE Stock) शेयर इस लिस्ट में टॉप पर है. इसने 94 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी निवेशकों के पैसे को लगभग डबल किया है. यह शेयर 28 मार्च 2025 को 1,684.45 रुपये से बढ़कर 9 जून 2025 को 3,270.75 रुपये पर पहुंच गए. हाल ही में, कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में लगभग 119% साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक अनिल आर ने कहा कि भारत का डिफेंस सेक्टर मजबूत विकास के लिए तैयार है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारत डायनेमिक्स (BDL) जैसे बड़े पब्लिक कंपनी अपनी पर्याप्त ऑर्डर बुक और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, मिसाइल सिस्टम और विमान निर्माण में रणनीतिक भूमिकाओं के कारण अच्छी स्थिति में हैं.
इन 12 शेयरों ने कराई दमदार कमाई!
HAL, BEL और भारत डायनेमिक्स ने भी चालू वित्त वर्ष में क्रमशः 20%, 30% और 52% की ग्रोथ दर्ज की है. डेटा पैटर्न (India) 75%, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना 66%, कोचीन शिपयार्ड 64% और जेएम फाइनेंशियल 61% की तेजी आई है.
NBCC (India), गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, IFCI, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी, मिश्र धातु निगम और भारत डायनेमिक्स ने भी अप्रैल 2025 से 50% से अधिक की छलांग लगाई है.
एक्सपर्ट ने क्या दिए सुझाव
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉकब्रोकर्स की रिसर्च एनालिस्ट श्वेता जैन ने कहा कि घरेलू खपत पर फोकस सेक्टर्स जैसे कि रक्षा, उपभोक्ता टिकाऊ सामान, 2-पहिया वाहन, बैंक, खुदरा, सीमेंट, हॉस्पिटैलिटी और इंटरनेट आय को बढ़ावा दे सकते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर, पूंजीगत सामान, रसायन, आईटी और एफएमसीजी में मामूली वृद्धि की उम्मीद है.
वहीं ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में जिक्र किया है, 'जबकि वैश्विक मैक्रोज, व्यापार युद्ध और आय जैसी निकट अवधि की चुनौतियां बाजार को अस्थिर और बेचैन रख सकती हैं, हमारा मानना है कि भारत के लिए मध्यम से लंबी अवधि की वृद्धि की कहानी बरकरार है. मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए, हमारे मॉडल पोर्टफोलियो का रुख अपरिवर्तित बना हुआ है, जिसमें लार्ज कैप और घरेलू प्लेयर्स पर फोकस है. हम BFSI, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल, हेल्थकेयर, IT और टेलीकॉम पर ओवरवेट हैं, जबकि ऑयल एंड गैस, सीमेंट, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट और मेटल पर अंडरवेट हैं.'
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)