scorecardresearch
 

Stock Market Crash: ये एक बड़ी वजह... आज भरभराकर टूटा बाजार, झटके में 4.50 लाख करोड़ स्‍वाहा

भारतीय शेयर बाजार में भी आज बड़ी गिरावट आई. जिस कारण झटके में निवेशकों के करीब 4.50 लाख करोड़ साफ हो गए. टाटा स्‍टील से लेकर बजाज फाइनेंस तक के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई.

Advertisement
X
शेयर बाजार में भारी गिरावट. (Photo: File/ITG)
शेयर बाजार में भारी गिरावट. (Photo: File/ITG)

ग्‍लोबल से लेकर एशियाई शेयर बाजारों के लिए आज बुरा दिन रहा, क्‍योंकि सिर्फ एक खबर के कारण मार्केट भरभराकर टूटा गया. भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई. निफ्टी 124 अंक टूटकर 26068 पर बंद हुआ, जबकि Sensex 400 अंक टूटकर 85231 पर था. Nifty Bank में 480 अंकों की गिरावट आई. 

शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों की वेल्‍थ करीब 4.50 लाख करोड़ रुपये झटके में खत्‍म हो गए. 20 नंबवर को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.41 लाख करोड़ रुपये थी, जो आज 472 लाख करोड़ रुपये हो गया.

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 17 शेयर गिरावट पर थे, जबकि 13 शेयरों में मामूली तेजी रही. टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, जोमैटो और ICICI Banks के शेयरों में ज्‍यादा दबाव देखने को मिला, जबकि मारुति के शेयरों में 1.17 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.80 फीसदी की तेजी रही.

195 शेयरों में लोअर सर्किट

बीएसई पर 165 शेयरों में अपर सर्किट और 195 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 4333 शेयरों में से 1,281 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2,896 शेयर गिरावट पर रहे. 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 87 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर, जबकि 225 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे.

Advertisement

आज क्‍यों गिरा शेयर बाजार? 

सबसे बड़ा कारण अमेरिका के जॉब डाटा में बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण दिसंबर में फेड रेट में कटौती की उम्‍मीदें कम हो गईं. इसी कारण ग्‍लोबल से लेकर एशियाई बाजार में भारी गिरावट आई. एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3 प्रतिशत से ज़्यादा और जापान का निक्केई 225 2 प्रतिशत से ज़्यादा टूट गया. रातोंरात, अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए,जहां नैस्डैक कंपोजिट 2.15 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.56 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.84 प्रतिशत गिर गया.

कौन-कौन से शेयर ज्‍यादा बिखरे 
सबसे ज्‍यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें तो Banko Products 8.5 प्रतिशत, JP Power के शेयरों में 7.55 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद जेनटेक, गार्डेन रीच शिपबिल्‍डर्स, हिटाची, विशाल मेगा मार्ट, बीडीएल और जेएसडब्‍ल्‍यू एनर्जी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement