scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में उछाल, 72 हजार के करीब पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड, जानें आज का रेट

Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (28 अगस्त) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71691 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 29 अगस्त 2024 की सुबह बढ़त के साथ 71925 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (29 अगस्त, 2024) सोने-चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली है. सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 85 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले यानी 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 72 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 85100 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (28 अगस्त) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71691 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 29 अगस्त 2024 की सुबह बढ़त के साथ 71925 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ महंगा 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     71691 71925 234 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71404 71637 233 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      65669 65883 214 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      53768 53944 176 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      41939 42076 137 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      84929 85100 171 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement