scorecardresearch
 

Paras Defence Share: 3 महीने में पैसा डबल... जबर्दस्त कमाई करा रहा ये डिफेंस स्‍टॉक, आज भी 20% भागा!

14 जून को पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों में अपर सर्किट लगा था और आज यानी मंगलवार को जब मार्केट खुला तो फिर एक बार इसमें अपर सर्किट लगा है. पिछले पांच दिन में इसमें 54 फीसदी की तेजी आई है.

Advertisement
X
Paras Defence Stocks
Paras Defence Stocks

पिछले सत्र से डिफेंड स्‍टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार यानी 14 जून को पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों में अपर सर्किट लगा था और आज यानी मंगलवार को जब मार्केट खुला तो फिर एक बार इसमें अपर सर्किट लगा है. Paras Defence के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 1,388.25 रुपये पर पहुंच गए, जो इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल भी है. 

कंपनी के शेयरों में शुक्रवार के दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और ये 20 फीसदी की बढ़त के साथ 1156.90 रुपये पर बंद हुआ था. दरअसल, कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह एक डील मानी जा रही है, जिसके तहत फंड हाउसेज ने पारस डिफेंस (Paras Defence) कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी है. एनएसई (NSE) के आकड़े के अनुसार, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने 14 जून शुक्रवार के दिन 5.6 लाख शेयर खरीदे थे.

फंड हाउस ने कितने में खरीदे पारस डिफेंस के स्‍टॉक 
पारस डिफेंस (Paras Defence) के 5.6 लाख शेयर शुक्रवार को खरीदे गए थे, जो एवरेज हर शेयर की कीमत 1120.71 रुपये थी. ऐसे में कुल शेयरों के कीमत देखी जाए तो ये 6275.97 करोड़ रुपये है. इस डील के पहले पारस डिफेंस की कोई भी हिस्सेदारी अबू धाबी के इन्वेस्टमेंट (ADIA) के पास नहीं  थी. लेकिन इस डील के बाद फंड के पास कंपनी की हिस्सेदारी महज 1.44 फीसदी बची है.

Advertisement

अगर पिछले तीन महीने के रिटर्न को देखें तो पारस डिफेंस के शेयर ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसी साल मार्च में ये शेयर लुढ़ककर 600 रुपये के करीब पहुंच गया था. लेकिन अब ये शेयर 1388 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

शानदार कमाई करा रहा ये स्‍टॉक! 
पारस डिफेंस (Paras Defence) के शेयरों ने सिर्फ 5 कारोबारी दिन में 54 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में इस स्‍टॉक में 77.31% की तेजी आई है. 6 महीने की बात करें तो इस स्‍टॉक ने 85.62% का रिटर्न दिया है. साल 2024 में इसमें 83.67% की तेजी आई है. एक साल में इसने 125.77% का उछाल दर्ज किया है. 

कंपनी की कमाई
पारस डिफेंस ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 80 करोड रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 12. 5 करोड रुपये के पार है. एनुअल ग्रोथ की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 254 करोड रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि उसका कामकाजी मुनाफा 51 करोड़ और नेट प्रॉफिट 30 करोड रुपये रहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement