scorecardresearch
 

सिर्फ 2000 रुपये की SIP आपको बना सकती है अमीर, बस इतने साल करना होगा इंतजार!

म्यूचुअल फंड SIP एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप अमीर बन सकते हैं और भविष्‍य के लिए एक मोटा पैसा बना सकते हैं. यहां बताया गया है कि कैसे आप 2000 रुपये की एसआईपी से लाखों रुपये बना सकते हैं.

Advertisement
X
SIP से जमा कर सकते हैं लाखों रुपये
SIP से जमा कर सकते हैं लाखों रुपये

आर्थ‍िक जरूरतें पूरी करने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है. हर किसी की हसरत होती है कि वह जल्‍द से जल्‍द पैसा कमाकर अमीर बन सके, ताकि वह एक लग्‍जरी घर, बड़ी कार और हर उस चीज को खरीद सके, जो अमीर लोगों के पास होता है. लेकिन कमाई कम होने के कारण लोग अपनी आवश्‍यकता पूरी करने में ही सभी पैसा खत्‍म कर दे रहे हैं. 

कोई अपने लोन की EMI भरने में... तो कोई घर खर्च को मैनेज करने और कोई मेडिकल खर्च जैसी चीजों में पैसा गवां दे रहा है. कुछ के पास तो महीना चलाने के लिए भी पैसे नहीं बचते हैं... फिर वह दोस्‍त या रिश्‍तेदारों से उधार लेता है. धीरे-धीरे करके वह इस भंवर में इस कदर फंस जाता है कि अमीर बनना तो दूर, कर्ज से निकलने में ही उसका जीवन बीत जाए. 

हालांकि अगर आप महीने में अपने खर्च को कम करके सिर्फ 2000 रुपये भी बचा रहे हैं तो यह आपको अमीर बनाने में बहुत सहायक होगा. आपको यह पैसा सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में हर महीने लगाना होगा और फिर आपको कुछ सालों तक इंतजार करना होगा. 

2000 रुपये की एसआईपी से कितना बना सकते हैं? 
अगर 2000 रुपये की एसआईपी को कैलकुलेट करें तो आप 25 साल बाद एक मोटी रकम बना सकते हैं. मान लीजिए आपके 2000 रुपये की SIP पर 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है और आप 25 साल तक लगातार निवेश करते रहते हैं तो आपके पास ₹34,04,413 होंगे. जिसमें सिर्फ 6 लाख रुपये आपका निवेश होगा और रिटर्न ₹28,04,413 का होगा. 

Advertisement

... लेकिन शायद ये काफी नहीं
चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक वालिया ने एसआईपी को लेकर पूरी पिक्‍चर स्‍पष्‍ट की है. उन्‍होंने कहा कि 34 लाख रुपये सुनने में अच्‍छे लग रहे हैं, लेकिन ये काफी नहीं होगा. अपने लिंक्‍डइन पोस्‍ट में कहा कि SIP शुरू करने की एक योजना होनी चाहिए, कि आप किसलिए एसआईपी कर रहे हैं उन्होंने लिखा, '2000 रुपये की SIP तब तक काफी नहीं है, जब तक कि वह आपके वास्तविक जीवन के लक्ष्यों से मेल न खाए.' 

फिर निवेशकों को क्‍या करना चाहिए? 
वालिया कहते हैं कि SIP एक बेहतरीन तरीका है, लेकिन इसे एक लक्ष्‍य के साथ शुरू करना चाहिए. उन्होंने लिखा, 'एक बार जब आप अपने लक्ष्य जान लेते हैं, तो SIP को उस टारगेट के अनुसार शुरू किया जा सकता है.' इसका मतलब है कि यह पता लगाना कि रिटायरमेंट, बच्चे की शिक्षा, इमरजेंसी फंड या घर के डाउन पेमेंट जैसी चीजों के लिए कितने पैसे की जरूरत है और फिर उसके अनुसार निवेश की योजना बनाना चाहिए. 

(नोट- म्‍यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement