scorecardresearch
 

कहीं आप तो नहीं फंस गए? रिलायंस के इस शेयर में हर दिन लोअर सर्किट, बेचना मुश्किल!

23 अगस्‍त 2024 को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का यह शेयर (Lotus Chocolate share) 2484 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन इसके बाद इस शेयर में लगातार गिरावट आई और यह 3 सितंबर तक 30 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 1735 रुपये पर आ गया.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी के शेयर में लोअर सर्किट
मुकेश अंबानी के शेयर में लोअर सर्किट

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्‍टेड हैं. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से लेकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तक शेयर अच्‍छे प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन रिलायंस की एक एफएमजीसी कंपनी में हर दिन लोअर सर्किट देखा जा रहा है. यह स्‍टॉक- लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) है. यह शेयर पिछले 23 अगस्‍त से लोअर सर्किट लगा रहा था. हालांकि 4 और 5 सितंबर को इसके शेयर में थोड़ी तेजी आई थी, लेकिन फिर 6 सितंबर या बीते शुक्रवार को 5 फीसदी लोअर सर्किट पर आ गया. 

शुक्रवार को इस शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई थी, जो 1,766.05 रुपये प्रति शेयर पर क्‍लोज हुआ. लोअर सर्किट लगने के कारण इस शेयर को लोग बेच नहीं पा रहे हैं, क्‍योंकि मार्केट खुलते ही लोटस चॉकलेट के शेयरों में लोअर सर्किट लग जाता है.  

कुछ ही दिन में 30 फीसदी टूटा शेयर 
23 अगस्‍त 2024 को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का यह शेयर (Lotus Chocolate share) 2484 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन इसके बाद इस शेयर में लगातार गिरावट आई और यह 3 सितंबर तक 30 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 1735 रुपये पर आ गया. हालांकि फिर 4 और 5 सितंबर को इसमें मामूली तेजी आई, जिससे 23 अगस्‍त से अबतक इसमें 29 फीसदी की कमी आई है. 

पिछले साल रिलायंस ने खरीदी थी कंपनी 
लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड को पिछले साल मई में रिलायंस ने एक्वायर किया था. यह कंपनी चॉकलेट बनाती है. इसे खरीदने के बाद सिर्फ 15 माह में इस स्टॉक का प्राइस 176 रुपए से 2,608.65 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इस स्टॉक में 27 ट्रेडिंग सेशन तल लगातार अपर सर्किट लगा. हालांकि इसके बाद इस शेयर में लगातार 8 दिनों तक लोअर सर्किट लगा, लेकिन फिर दो दिनों तक तेजी आई. अब एक बार फिर इसमें लोअर सर्किट लगा है. 

Advertisement

8 महीने में पैसा हुआ 5.8 गुना 
यह शेयर पिछले छह महीने में 443.65% का रिटर्न दे चुका है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक यानी 8 महीने में इस शेयर में 482 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने जनवरी में ही पैसे लगाए होते तो अभी तक उसका निवेश 5.8 गुना होता. इसने एक साल में 462 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, इसने 5 साल में 10,800 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement