scorecardresearch
 

Q1: LIC के मुनाफे में 14 गुना का जोरदार इजाफा, क्या आज शेयरों में दिखेगी तेजी?

LIC ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. LIC के मुनाफे में लगभग 14 गुना की बढ़ोतरी हुई है. जोरदार तिमाही के नतीजे के बाद आज LIC के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
LIC  के मुनाफे में जोरदार इजाफा.
LIC के मुनाफे में जोरदार इजाफा.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) ने जून की तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में LIC के मुनाफे में लगभग 14 गुना का इजाफा हुआ है. निवेश पर अधिक कमाई के चलते LIC के मुनाफे में जोरदार उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,544 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 683 करोड़ रुपये था. 

पॉलिसी बिक्री में गिरावट

गुरुवार को बीएसई पर LIC के शेयर 0.4 फीसदी गिरकर 641.6 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नेट प्रीमियम इनकम ज्यादातर 98,363 करोड़ रुपये पर स्थिर रही. सरकारी बीमा कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए अपने गैर-भागीदारी फंड से शेयरधारकों के फंड में पैसा ट्रांसफर कर रही है. बिक्री एजेंटों की फौज पर काफी हद तक निर्भर LIC ने कहा कि तिमाही में पॉलिसी बिक्री में 12.6 फीसदी की गिरावट आई है.

कितनी हुई कुल कमाई?

निवेश से नेट इनकम 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में 69,571 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 90,309 करोड़ रुपये हो गई. 30 जून तक ग्रॉस NPA 2.48 फीसदी रहा,जो पिछले साल की समान अवधि में 5.84 फीसदी था. बीमा कंपनी का नेट NPA पिछले साल के बराबर शून्य रहा. LIC ने शेयर मार्केट को बताया कि कंपनी की कुल इनकम जून तिमाही में 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई. ये बीते वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

कंपनी द्वारा शेयरधारकों के अकाउंट से फंड का ट्रांसफर 799 करोड़ रुपये से घटकर 1.48 करोड़ रुपये हो गया. LIC के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमाकर्ता ने पॉलिसियों का न्यूनतम टिकट आकार बढ़ाया और मार्जिन ओरिएंटेड गैर-भागीदारी वाले प्रोडक्ट्स पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है. 

LIC के शेयर

LIC के शेयरों पर अभी भी दबाव नजर आ रहा है. पिछले पांच दिनों स्टॉक 1.29 फीसदी टूट चुका है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ पिछले साल 4 से 9 मई के बीच ओपन हुआ था. इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये बीच था. लेकिन स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 8.11 फीसदी कम 872 रुपये पर हुई थी.

हालांकि, बाद में मई के महीने में ये ऊपर गया, लेकिन अब भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे बना हुआ है. लिस्टिंग के समय एलआईसी का MCap 6,00,242 करोड़ रुपये था. ये अब घटकर 4.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement