scorecardresearch
 

Gold Price Today: फिर बढ़ने लगी कीमत, 97000 रु प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा 24 कैरेट सोना, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो सोमवार को 88611 रुपये का था.

Advertisement
X
Gold Rate
Gold Rate

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 8 जुलाई को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97195 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     96737 97195 458 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96350 96806 456 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88611 88982 371 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72553 72857 304 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56591 56828 237 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107024 107690  666
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 96806 रुपये है, जो सोमवार को 96350 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 88611 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72857 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56828 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 107690 रुपये किलो है, जो सोमवार को 107024 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement